img-fluid

मप्र में 67 आईएएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति

January 01, 2021
भोपाल। राज्य शासन ने नया साल शुरू होने से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 67 अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से गुरुवार देर रात जारी आदेश किए गए हैं।
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2005 बैच के अपर सचिव संजीव सिंह और जीव्ही रश्मि को सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी तरह 2008 बैच के 19 अफसरों को उप सचिव से पदोन्नत करते हुए अपर सचिव बनाया गया है, जबकि 2012 बैच के 33 तथा 2017 बैच के 13 अफसरों को कनिष्ठ वेतनमान देकर प्रमोट किया गया है।
2008 बैच के जिन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, उनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक छवि भारद्वाज, बजट संचालक आईरिन सिंथिया जेपी., जल संसाधन विभाग के उप सचिव विकास नरवाल, आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी, मप्र गृह निर्माण मंडल के आयुक्त भरत यादव, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक वी. किरण गोपाल, अलीराजपुर कलेक्टर सुरभि गुप्ता, राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम के प्रबंध संचालक नंदकुमारम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की उप सचिव शिल्पा गुप्ता, मप्र पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्वनाथन, जेल विभाग के उप सचिव मनोज खत्री, रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड, कृषि विभाग के उप सचिव दिलीप कुमार, जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान के संचालक उर्मिला सुरेन्द्र शुक्ला, भिण्ड कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत, धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव ललित कुमार दाहिमा और राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के प्रबंध संचालक शमीम उद्दीन शामिल हैं।

इसी प्रकार, 2012 बैच के जिन अधिकारियों को प्रमोट किया गया है, उनमें, राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, विदिशा कलेक्टर डा. पंकज जैन, सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया, मप्र रोजगार गारंटी परिषद की अपर सीईओ निधि निवेदिता, अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह, तकनीकी शिक्षा विभाग के उप सचिव स्वरोचिष सोमवंशी, बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच, मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा, इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल, सिवनी कलेक्टर डा. फटिंग राहुल हरिदास, सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, डिंडौरी कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य, मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह, निवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव, आगर कलेक्टर अवधेश शर्मा, गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, वाणिज्यिक कर विभाग के उप सचिव रत्नाकर झा, रीवा संभाग के अपर राजस्व आयुक्त तरुण भटनागर, विधि-विधायी कार्य विभाग के उप सचिव धरणेन्द्र कुमार जैन, राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के संचालक कृष्ण देव त्रिपाठी, मुख्य सचिव कार्यालय के उप सचिव अरविन्द कुमार दुबे, उज्जैन के अपर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, राजगढ़ जिला पंचायत सीईओ केदार सिंह, जबलपुर के अपर कलेक्टर राजेश बाथम, धार जिला पंचायत के सीईओ संतोष कुमार वर्मा, राजस्व विभाग के उप सचिव दिनेश कुमार मौर्य, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोत्रिय, राजस्व विभाग के उप सचिव राजेश कुमार ओगरे, राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अरुण कुमार परमार और खनिज साधन विभाग की उप सचिव भारती जाट ओगरे शामिल हैं।

इसके अलावा 2017 बैच के 13 आईएएस अधिकारियों का भी वरिष्ठ समय वेतनमान स्वीकृत किया गया है। इनमें महू के एसडीएम अभिलाष मिश्रा, बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया, जावरा एसडीएम राहुल नामदेव घोटे, सबलगढ़ एसडीएम अंकिता धाकरे, बड़नगर एसडीएम डा. भरसट योगेश तुकाराम, कुक्षी एसडीएम विवेक कुमार, हरसूद एसडीएम डा. परिक्षित संजय राव झाड़े, जतारा एसडीएम डा. सोनवणे सौरभ संजय, बैहर एसडीएम गुरु प्रसाद, सौंसर एसडीएम कुमार सत्यम, नागौद एसडीएम दिव्यांक सिंह, पन्ना एसडीएम डा. शेर सिंह मीना और शहपुरा एसडीएम अंजू अरुण कुमार शामिल है।

Share:

अमेरिका में पिछले 48 घंटों में कोरोना से करीब 7500 लोगों की मौत

Fri Jan 1 , 2021
वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में पिछले 48 घंटे के दौरान इस बीमारी के प्रकोप से 7469 लोगों की मौत हो गई हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved