नई दिल्ली । 17 अक्टूबर को (On October 17) कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए (For the Election of Congress President) सभी राज्यों में (In All States) 67 बूथ बनाए गए हैं (67 Booths have been Set up) । नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख के बाद अब दो उम्मीदवार रह गए हैं — शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे । पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) ने ये जानकारी दी ।
सीईए के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, एआईसीसी मुख्यालय में भी एक बूथ होगा, खासकर सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्य समिति के सदस्यों और उन सभी लोगों के लिए जिनके पहचान पत्र अलग राज्य से हैं, लेकिन दिल्ली में रह रहे हैं। अगर वे बताते हैं कि वे दिल्ली में वोट करना चाहते हैं तो हम यहां भी व्यवस्था करेंगे, वे यहां एआईसीसी मुख्यालय में भी वोट कर सकते हैं। राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के लिए एक कैंप बूथ बनाया जाएगा।
इन उम्मीदवारों के लिए प्रचार की प्रक्रिया शनिवार से आधिकारिक रूप से शुरू हो गई, हालांकि उन्होंने पहले ही अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने चुनाव से हटने का फैसला नहीं किया है। तकनीकी रूप से, संविधान के अनुसार, हम उन्हें सात दिन तक नामांकन वापस लेने का समय देते हैं।
हर राज्य की राजधानी में 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे, सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक। चुनाव गुप्त मतदान से होगा। सभी बैलट बॉक्स एआईसीसी मुख्यालय लाए जाएंगे और फिर 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना समाप्त होते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved