भोपाल। मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकाय (19 urban bodies) में शुक्रवार रात 7 बजे तक 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 69.2 प्रतिशत पुरुष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाता और 11.1 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों (vote counting and election results) की घोषणा 23 जनवरी सुबह 9 बजे से की जाएगी। चुनाव में 1144 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए मैदान में हैं।
गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरुष और 73 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां पिछली बार वर्ष 2017-18 में 75.30 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस वर्ष कुल 76 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। यह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह का क्षेत्र है। इसलिए सभी की नजरें राघौगढ़-विजयपुर नगर पालिका के परिणामों पर टिकी हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राकेश सिंह ने बताया कि गुना जिले की राघौगढ़ विजयपुर नगर पालिका में 76%, अनूपपुर की जैतहरी में 80%, खंडला जिले की ओंकारेश्वर में 66%, बड़वानी जिले की बड़वानी में 69%, सेंधवा में 66%, खेतिया में 74%, पानसेमल में 72%, पलसूद में 77%, राजपुर में 80%, अंजड़ में 75% मतदान हुआ। इसके अलावा धार जिले में धार में 63%, मनावर में 67%, पीथमपुर में 59%, धरमपुरी में 68%, धामनोद में 68%, कुक्षी में 70%, राजगढ़ में 73%, सरदारपुर में 75 और डही में 74% मतदान हुआ।
मतदान के दौरान ईव्हीएम की 5 कंट्रोल यूनिट और 6 बैलेट यूनिट बदली गईं। इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र थे। कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 हैं। इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved