• img-fluid

    मंच पर 66 कुर्सी, आगे की पंक्ति में बड़े नेता बैठेंगे

    July 30, 2023

    • संभाग से आए सभी बड़े नेताओं को मंच पर मिलेगी कुर्सी

    इन्दौर। बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में बने विशाल मंच पर वीवीआईपी सहित 66 कुर्सियां लगाई गई हैं, जहां संभाग के बड़े नेताओं को स्थान दिया जाएगा। आगे की पंक्ति में बड़े नेता बैठेंगे और पीछे की पंक्ति में सभी जिलाध्यक्षों को भी बिठाया जाएगा। हालांकि अभी तक सूची फाइनल नहीं हो पाई है कि कौन मंच पर बैठेगा और कौन नहीं, लेकिन यह तो तय है कि अमित शाह के साथ-साथ मध्यप्रदेश के चुनाव सहप्रभारी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और संगठन के कई बड़े नेता मंच पर बैठेंगे।

    इसके साथ ही स्थानीय मंत्रियों को भी मंच पर जगह मिलेगी। गृह एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। फिलहाल 66 कुर्सियां लगाने की अनुमति केन्द्रीय संगठन ने दी है, जिसके लिए नामों की सूची भोपाल के पदाधिकारियों ने भेजी है। कल भी एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों की सूची कार्यालय पर बनती रही। वैसे प्रोटोकाल के हिसाब से ही एयरपोर्ट पर स्वागत करने नेता पहुंचेंगे। बैकड्राप की डिजाइन भी आने को है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, $केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के फोटो रहेंगे।

    स्थानीय नेताओं का दावा… कार्यकर्ताओं के लिए एक्स्ट्रा कुर्सियां लगाना पड़ेंगी
    50 हजार बूथ अध्यक्ष और उनकी समितियों के सदस्य सम्मेलन में भाग लेंगे, लेकिन स्थानीय नेताओं का दावा है कि ये संख्या बढ़ सकती है, इसलिए 5 से 10 हजार कुर्सियां एक्स्ट्रा रखी गई हैं। इंदौर के साथ-साथ संभाग के सभी जिलों के अध्यक्षों और संगठनों ने अध्यक्षों को लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। जोर इस बात पर दिया जा रहा है कि केवल अध्यक्ष ही सम्मेलन में शामिल हों।

    Share:

    15 दिन की तैयारी दो दिन में पूरी कर ली संगठन ने

    Sun Jul 30 , 2023
    विजयवर्गीय ने कहा था- इसमें न तो प्रशासनिक मशीनरी का सहयोग लेना और न ही किसी इवेन्ट वाले से काम करवाना, नतीजा- पूरी भाजपा दिन-रात काम में जुट गई इन्दौर। अमित शाह की इंदौर में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा प्रकट करना और विजयवर्गीय के हाथों में जवाबदारी देना। उसके बाद विजयवर्गीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved