• img-fluid

    अगस्त में UPI के जरिए हुए 657 करोड़ लेनदेन, वैल्यू बढ़कर पहुंची 10.73 लाख करोड़ रुपये

  • September 02, 2022

    नई दिल्ली। देश (country) में डिजिटल पेमेंट (digital payment) का चलन तेजी बढ़ा है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) (Unified Payment Interface (UPI)) के जरिए डिजिटल भुगतान लेन-देन (digital payment transaction value) का मूल्य इस साल अगस्त महीने में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल लेन-देन का मूल्य 10.63 लाख करोड़ रुपये रहा था।


    भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अगस्त माह के दौरान यूपीआई के माध्यम से कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेन-देन हुए, जो पिछले महीने जुलाई में 6.28 अरब (628 करोड़) रहा था। जून महीने में 10.14 लाख करोड़ रुपये के 5.86 अरब लेन-देन हुए थे।

    आंकड़ों के मुताबिक आईएमपीएस के जरिए अगस्त महीने में लेन-देन का मूल्य 4.46 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल 46.69 करोड़ लेन-देन हुए। इससे पहले जुलाई में यह कुल 46.08 करोड़ लेन-देन हुआ, जिसका मूल्य 4.45 लाख करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह टोल प्लाजा पर अगस्त में फास्टैग के जरिए 4,245 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जो पिछले महीने जुलाई में 4,162 करोड़ रुपये रहा था।

    उल्लेखनीय है कि डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देती है। इसके लिए आपको केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सरकार ने खाद्य तेल के आयात पर रियायती सीमा शुल्क छह महीने के लिए बढ़ाया

    Fri Sep 2 , 2022
    -वित्त मंत्रालय ने खाद्य तेल आयात पर रियायती सीमा शुल्क को मार्च तक बढ़ाया नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने खाद्य तेल आयात (edible oil import) पर रियायती सीमा शुल्क (concessional customs duty) को मार्च, 2023 तक यानी छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। मंत्रालय के इस कदम का उद्देश्य खाद्य तेलों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved