img-fluid

650 फायर एनओसी जारी, 70 लाख का जुर्माना भी वसूला निगम ने

  • March 27, 2025

    प्रशासन के निर्देश पर ऊंची इमारतों के खिलाफ आज से फिर मुहिम शुरू, दोपहर बाद सराफा पहुंच सकती है टीम, १८ हजार बिल्डिंगें चिन्हित की थी

    इंदौर। जी प्लस 3 (G Plus 3) से अधिक ऊंचाई वाली 18 आवासीय (18 Residential) और व्यवसायिक ऊंची इमारतों (commercial high rise buildings) को निगम ने चिन्हित किया और प्रशासन के निर्देश पर पिछले दिनों कार्रवाई भी शुरू की थी। अब कल पुन: कलेक्टर (Collector) ने बैठक लेकर अग्रि सुरक्षा (fire safety) के पुख्ता उपाय इन इमारतों में करवाने के निर्देश दिए हैं। निगम का कहना है कि उसने सालभर में 650 फायर एनओसी ज ारी की, वहीं 70 लाख का जुर्माना भी वसूल किया। आज दोपहर से ही कुछ ऊंची इमारतों पर कार्रवाई का अभियान फिर से शुरू होगा।



    कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि कल पर रहवासी इलाकों में अग्नि सुरक्षा के संदर्भ में संबंधित विभागों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ़ायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। आठ सब फायर स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे कि पूरे शहर को कवर किया जाएगा। इसके साथ-साथ ख़ास तौर पर जी प्लस थ्री से ऊपर के जो भवन हैं और जो हॉस्पिटल, बहुमंजिला रहवासी भवन, मॉल एवं कमर्शियल भवन, सिनेमा भवन, हॉस्टल, होटल, स्कूल हैं, इनके ऊपर विशेष फोकस करेंगे और उसमें जो बेसिक आवश्यकता है उसे पूरा कराएंगे। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि अग्निशमन की चेकिंग के लिए एक विशेष अभियान कल से चलाया जाएगा। बैठक में आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर रोशन राय, डीआईजी अमित सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम रोहित सिसोनिया, फायर ऑफिसर विनोद मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जी प्लस थ्री से ऊपर के भवनों में आवश्यक सुरक्षा के उपाय अवश्य करें। यदि जांच के दौरान सुरक्षा के उचित प्रबंध नहीं पाये जाते हैं तो ऐसे भवनों को सील करने की कार्रवाई भी की जायेगी। इंदौर में नेमावर रोड, सुपर कॉरिडोर, विजय नगर, स्टार चौराहा, धार रोड आदि स्थानों पर सब फायर स्टेशन स्थापित किये जाएंगे। इन सब स्टेशनों में नये फायर वाहन एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएंगे।

    Share:

    सड़क पर हादसे का वीडियो वायरल, खुले मैनहोल में समाया बाइक सवार

    Thu Mar 27 , 2025
    मोगा! पंजाब के मोगा (Moga of Punjab) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार चलते-चलते खुले मैनहोल में गिर जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में प्रशासन की लापरवाही (Negligence of Administration) को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved