मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले में झोपड़ी के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या (Murder) कर दी गई. हत्या को लेकर पुलिस का शक महिला की बेटी पर है. मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है।
घटना कैलारस थाना क्षेत्र के गुलपुरा गांव की है. यहां चंदा यादव (65) अपने पति की मौत के बाद बेटी के साथ झोपड़ी में रहती थी. रात में चंदा झोपड़ी के बाहर खाट पर जबकि बेटी भूरी अंदर सो रही थी. भूरी ने पुलिस को बताया कि तड़के करीब 4 बजे घर में उसका देवर कुछ लोगों के साथ आया.
आरोपियों ने पहले कुल्हाड़ी से मां के कान (ear) काट दिए. उसके बाद सिर पर वार कर दर्दनाक हत्या कर दी. भूरी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने पुलिस (Police) को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची. यहां खून से लथपथ महिला का शव खाट पर पड़ा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved