• img-fluid

    हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच पंजाब में 65.22 फीसदी मतदान

    February 21, 2022

    बठिंडा, फिरोजपुर, भदौड़, पठानकोट में कई दलों के कार्यकर्ता भिड़े

    चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में 16वीं विधानसभा (16th Legislative Assembly) के लिए रविवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच कुल 65.22 फीसदी मतदान (65.22 percent polling) हुआ। वर्ष 2017 में हुए आम चुनाव के दौरान राज्य में 77.40 तथा 2012 में 78.30 फीसदी वोट पोल हुए थे।

    पंजाब में कुल दो करोड़ 14 लाख 99 हजार 804 मतदाताओं ने 1304 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया है। आज हुए मतदान के दौरान पहले दो घंटों में केवल 4.80 प्रतिशत वोटिंग हुई। पंजाब में शाम पांच बजे तक 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटिंग के लिए शाम छह बजे तक का समय था लेकिन कई हलकों में लाइनों में खड़े लोगों ने देर शाम तक वोट डाले। पंजाब के मानसा जिले में सबसे अधिक 77.21 और अमृतसर में सबसे कम 59.46 वोटिंग हुई।

    मतदान के दौरान बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेस और अकालियों में पैसे बांटने को लेकर भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुए टकराव में किसी ने हवाई फायरिंग की तो वहीं एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया।

    बरनाला के हलका भदौड़ में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने कहा कि उनकी गाड़ी पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत हमला किया। यहां से चन्नी चुनाव लड़ रहे हैं। भदौड़ में काफी देर हंगामे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

    फिरोजपुर कैंट में भी वोटिंग मशीन खराब होने के कारण अकाली दल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झगड़ा हुआ। धक्कामुक्की के बाद बीएसएफ के जवानोंं ने हल्का लाठीचार्ज किया। हंगामे के चलते कई लोग बिना वोट डाले ही घरों को लौट गए।

    पंजाब के संगरूर, मोहाली के खरड़, अमृतसर के राजासांसी, पंजाब के फाजिल्का तथा जंडियाला गुरु समेत कई जगहों पर मशीनें खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    महाराष्ट्र में मिले 1437 नए कोरोना संक्रमित, छह की मौत

    Mon Feb 21 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को 1437 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (1437 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 16422 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 1511 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved