• img-fluid

    64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंगः आईटीबीपी की चेतना और तेलंगाना की सुरभि पहले स्थान पर

  • December 06, 2021

    – मप्र अकादमी की श्रुति, शरण्या, मनताशा भी 50 मीटर की दौड़ में

    भोपाल। राजधानी भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में रविवार को महिला खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन किया। दो अलग-अलग वर्गों के मुकाबलों में आईटीबीपी की चेतना राही और तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज पहले स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में मप्र की श्रुति परिहार, शरण्या लाखन, मनताशा अकील, याना राठौर, अश्लेषा सप्रे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में क्वीलिफिकेशन में अच्छा प्रदर्शन किया।

    चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। रविवार को प्रतियोगिता में 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन महिला वर्ग और 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर महिला वर्ग के क्वालीफिकेशन राउंड खेले गए।


    50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन महिला वर्ग में मप्र अकादमी की श्रुति परिहार ने 1147 अंकों के साथ चौथा स्थान बना रखा है। इस वर्ग में पहले स्थान पर आईटीबीपी की चेतना राही 1158 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। सेना की प्रिया 1157 अंकों के साथ दूसरे और रेलवे की सविता ठाकुर 1148 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

    इसी प्रकार, 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर महिला वर्ग में तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रापोल 1145 अंकों के साथ पहले, हरियाणा की रमिता 1145 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब की महक जटाना 1143 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। मप्र की शरण्या लाखन 1128 अंकों के साथ आठवें, मनताशा अकील 1117 अंकों के साथ 15वें, याना राठौर 1114 अंकों के साथ 20वें और अश्लेषा सप्रे 1109 अंकों के साथ 21वें स्थान पर है।

    50 मीटर थ्री पोजिशन के फाइनल सोमवार को
    महिला वर्ग की 50 मीटर थ्री पोजिशन रायफल शूटिंग के फाइनल मुकाबले सोमवार को 2.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक खेले जाएंगे। इन मैचों का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब पर भी किया जाएगा।

    64वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021
    वहीं, देश की राजधानी नई दिल्ली में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 में सोमवार, 06 दिसम्बर को 25 मीटर पिस्टल महिला वर्ग के क्वालीफिकेशन और फाइनल खेले जाएंगे। इस इवेंट में मप्र शूटिंग अकादमी की ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली चिंकी यादव सहित अन्य खिलाड़ी होड़ में बने हुए हैं। पिस्टल शूटिंग में मप्र अकादमी के चिंकी के अलावा श्रीप्रभा सिंह, शीतल यादव, अंकिता प्रसाद, बिस्माह अंसारी, याशिका डेनियल, हर्षिता चौकसे, प्रकृति साहू और खुशी मिश्रा शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    गुना: महाराष्ट्र में बंधक गुना के 31 मजदूरों का कराया गया मुक्त

    Mon Dec 6 , 2021
    गुना। जिले के 31 मजदूरों को महाराष्ट्र के पुणे में बंधक बना लिया गया था। वहां उन्हें न मजदूरी दी गई और न ही खाना दिया गया। मजदूरों के किसी तरह गुना में अपने रिश्तेदारों को खबर की। उन्होंने यहां पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद गुना पुलिस पुणे पहुंची और 31 मजदूरों का वाहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved