• img-fluid

    64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंगः सेना के गोकुल और यूपी के वसुंध पहले स्थान पर

  • December 08, 2021

    मध्य प्रदेश के हर्षित, अविनाश, सजल पदक की दौड़ में

    भोपाल। राजधानी भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में मंगलवार को 10 मीटर एयर रायफल पुरुष वर्ग (10m Air Rifle Men’s Category) के क्वालीफायर राउंड खेले गए। इनमें सेना के गोकुल राज आरके और यूपी के वसुंध पुंदीर पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, मप्र शूटिंग अकादमी के हर्षित बिंजवा, अविनाश यादव, सजल सिंघी, श्रेयस सिंह बघेल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। प्रतियोगिता में बुधवार को 50 मीटर महिला प्रोन वर्ग में अभ्यास सत्र का आयोजन होगा।

    खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप में मंगलवार को 10 मीटर एयर रायफल पुरुष वर्ग के रिले में मप्र के हर्षित बिंजवा 625.10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। इस वर्ग में सेना के गोकुल राज आरके पहले, हरियाणा के गौरव ढिल्लो दूसरे और हिमांशु वर्मा तीसरे स्थान पर है। मप्र के श्रेयस सिंह बघेल और अविनाश यादव क्रमशः 13वें और 14वें स्थान पर बने हुए हैं।


    इसी प्रकार, 10 मीटर एयर रायफल जूनियर वर्ग में मप्र के अविनाश यादव 624.30 अंकों के साथ 10वें स्थान और सजल सिंघी 623.30 अंकों के साथ 14वें पर हैं। इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के वसुंध पुंदीर पहले, हरियाणा के गौरव ढिल्लो दूसरे और तमिलनाडु के अमर चक्रवर्ती किशोर तीसरे स्थान पर है। वहीं, 10 मीटर एयर रायफल यूथ पुरुष वर्ग में मप्र के सजल सिंघी 622.90 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। इस वर्ग में यूपी के वसुंध पुंदीर पहले, महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने दूसरे और पश्चिम बंगाल के एड्रियन कर्माकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

    प्रतियोगिता में मंगलवार को महिला वर्ग की 50 मीटर रायफल प्रोन का फ्री ट्रेनिंग सेशन प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक संपन्न हुआ। चैंपियनशिप में बुधवार को 10 मीटर एयर रायफल पुरुष वर्ग और 50 मीटर रायफल प्रोन महिला वर्ग के रिले राउंड खेले जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः राज्य स्तरीय फेंसिंग चैंपियनशिप का आज से

    Wed Dec 8 , 2021
    भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट्स फेंसिंग अकादमी में बुधवार, 08 दिसम्बर से मप्र राज्य स्टेट सब जूनियर, जूनियर और सीनियर फेंसिंग चैंपियनशिप (State Sub Junior, Junior and Senior Fencing Championship) का आयोजन किया जा रहा है। तात्या टोपे स्टेडियम के फेंसिंग हाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved