भोपाल। राजधानी में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की मानसी सुधीर सिंह कठैत का शानदार प्रदर्शन जारी है। वे सोमवार को 10 मीटर रायफल जूनियर महिला वर्ग में तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, मप्र की गौतमी भनोट और आशी चौकसे भी खिताब की दौड़ में बनी हुई है। चैंपियनशिप में मंगलवार, 30 नवम्बर को 10 मीटर एयर रायफल महिला, जूनियर और यूथ वर्ग के फाइनल खेले जाएंगे।
चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। चैंपियनशिप में 10 और 50 मीटर के इवेंट खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता में सोमवार को 10 मीटर रायफल जूनियर महिला वर्ग के मुकाबले में मानसी ने 627 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की। इस वर्ग में कर्नाटक की पाहुनी पवार 627.70 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रही है। वहीं, तमिलनाडु की आर. नर्मदा नितिन 627.50 अंकों के साथ दूसरी रैंक पर है। इसी वर्ग में मप्र की गौतमी भनोट 624.80 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर संघर्ष कर रही है। मप्र की ही आशी चौकसे 622.70 अंकों के साथ 18वीं रैंक पर है।
मानसी ने 10 मीटर रायफल महिला वर्ग में चौथा स्थान बरकरार रखा है। उसके 627 अंक है। इस वर्ग में दिल्ली की राजश्री अनिल कुमार संचेती 628.90 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। कर्नाटक की पाहुनी पवार 627.70 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। तमिलनाडु की आर. नर्मदा नितिन 627.50 अंकों के साथ तीसरी रैंक पर है। इसी वर्ग में मप्र की गौतमी भनोट 624.80 अंकों के साथ 10वें, हर्षा चौहान 623.10 अंकों के साथ 20वें और आशी चौकसे 622.70 अंकों के साथ 23वें स्थान पर है।
10 मीटर रायफल यूथ महिला वर्ग में मप्र की गौतमी भनोट 624.80 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। इस वर्ग में कर्नाटक की पाहुनी पवार 627.70 अंकों के साथ पहली रैंक पर है। पंजाब की मृद्विका भारद्वाज 625.80 अंकों के साथ दूसरी रैंक पर और कर्नाटक की युक्ति राजेंद्र 625.30 अंकों के साथ तीसरी रैंक पर है। मप्र की राशी मित्तल और मंताशा अकील क्रमशः 18वें और 25वें स्थान पर है।
मंगलवार, 30 नवंबर को चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर रायफल महिला, जूनियर और यूथ वर्ग के फाइनल मुकाबले दोपहर 2.00 बजे से 10 मीटर एयर रायफल वूमेन, 3.00 बजे 10 मीटर एयर रायफल वूमेन जूनियर और 4.00 बजे 10 मीटर एयर रायफल वूमेन यूथ खेले जाएंगे। पदकों का वितरण सांय 5.00 बजे होगा। इसके साथ ही 50 मीटर रायफल प्रोन पुरुष वर्ग के क्वालीफाइंग मुकाबले भी खेले जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved