• img-fluid

    भोपाल में 64वीं राष्ट्रीय 50 मीटर रायफल शूटिंग चैंपियनशिप 25 नवंबर से

  • November 19, 2021

    -निशानेबाजों ने शुरू की शूटिंग रेंज की डस्टिंग, 4000 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग

    भोपाल। मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी (Madhya Pradesh Shooting Academy) की भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित शूटिंग रेंज में आगामी 25 नवंबर से 64वीं राष्ट्रीय 50 मीटर रायफल शूटिंग चैंपियनशिप (64th National 50m Rifle Shooting Championship) का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए गुरुवार से निशानेबाजों ने डस्टिंग (रेंज की टेस्टिंग) शुरू कर दी है। इस दौरान खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

    चैंपियनशिप का आयोजन खेल विभाग और नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। विभाग ने चैंपियनशिप की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस चैंपियनशिप में देशभर के 4000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। चैंपियनशिप को देखते हुए खिलाड़ियोंं ने रेंज टेस्टिंग के तहत निशाने साधकर पूर्वाभ्यास भी किया। चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए खिलाड़ियों का आगमन शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है।

    खिलाड़ियों को मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं: खेलमंत्री
    खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया चैंपियनशिप की तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि एनआरएआई ने म.प्र. शूटिंग अकादमी को मेजबानी दी है। हम इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करेंगे। यहां किसी भी खिलाड़ी को कोई कमी नहीं आएगी।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
    यह शूटिंग अकादमी पूर्णतः वातानुकूलित है तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी, कॉन्फ्रेंस रूम, जिम हॉल व अत्याधुनिक डॉयनिंग हॉल व किचन का निर्माण किया गया है। नई बिल्डिंग पूर्णतः ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है, जिसमें वाटर रिचार्ज, लेण्ड स्केपिंग व पौधरोपण पर्याप्त मात्रा में किये गए हैं।
    37 एकड़ में फैली अकादमी

    शूटिंग खेल को प्रोत्साहन देने हेतु वर्ष-2015 में शूटिंग रेंज के विस्तार का निर्णय लिया गया। मप्र राज्य शूटिंग अकादमी गोरा गांव भोपाल में 37.16 एकड़ भूमि पर स्थापित की गई है। इस अकादमी में 50 मीटर शूटिंग रेंज और ट्रेप एंड स्कीट की तीन रेंज निर्मित की गई है। 50 मीटर रेंज में 50 लेन बनाई गई है। यह विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज है और इसे हाई परफार्मेंस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: प्रतिबंध हटने के बाद भी कोरोना से बचाव की सावधानियां नहीं छोड़ें : शिवराज

    Fri Nov 19 , 2021
    मुख्यमंत्री ने की प्रदेश के नागरिकों से अपील, कहा-सभी के लिए अनिवार्य है वैक्सीन की दोनों डोज़ भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से जुड़े अनेक प्रतिबंध (Many restrictions related to Corona) हटा दिए गए हैं। इसके बाद भी हम सभी को अभी भी पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved