img-fluid

महाराष्ट्र में मिले 6436 नए कोरोना संक्रमित, 24 कोरोना मरीजों की मौत

February 08, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को राज्य में 6436 कोरोना के नए संक्रमित (6436 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 24 कोरोना मरीजों की मौत (24 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 106059 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 5139एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 1039 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 18423 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 75655012 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7810136 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7557034 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143098 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 96.76 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.83 फीसदी है।

महाराष्ट्र में सोमवार तक 2023 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। सूबे में इस समय 1321 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में आज एक भी ओमिक्रोन संक्रमित नहीं मिले हैं,सूबे में अब तक कुल 3334 पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

खरीदना चाहते है नया Smart TV, लेकिन कम है बजट, ये रहे कुछ लाजवाब ऑप्शंस

Tue Feb 8 , 2022
बदलते दौर में अब स्‍मार्ट टीवी (Smart TV) हर घर की जरूरत बन गए हैं। अब हर कोई सेटेलाइट चैनल्स के अलावा एंटरटेनमेंट ऐप और इंटरनेट सर्फिंग वीडियो भी टीवी पर इंजॉय करना चाहता हैं। हालांकि बजट कम होने के कारण कई लोग इन स्‍मार्ट टीवी को नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए आज की इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved