देवघर: देवघर के मेधा डेयरी में दही खाओ-ईनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 250 महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने कुल 5 क्विंटल यानी 500 किलो दही चट कर दिए. महिला, पुरुष और सीनियर सिटीजन तीन कैटेगरी में आयोजित इस प्रतियोगिता को देखने वालों की भी खासी भीड़ थी.
प्रत्येक कैटेगरी में 10-10 लोगों का समूह बनाकर प्रतियोगिता कराई गई. इस दौरान लोगों ने जमकर दही खाए. सीनियर सिटीजन कैटेगरी में 3 किलो 244 ग्राम दही खाने वाले प्रतिभागी 64 वर्षीय पूरण राय को दही भूषण के ख़िताब से नवाजा गया और सीनियर सिटीजन ग्रुप में प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं महिला कैटेगरी 2 किलो 376 ग्राम दही खाने वाली प्रतिभागी 44 वर्षीय मीणा देवी को दही सामग्री के सम्मान से नवाजा गया.
महिला कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार दिया गया. पुरुष वर्ग में 2 किलो 960 ग्राम दही खाने वाले प्रतिभागी 46 वर्षीय भरत प्रसाद चौधरी को दही सम्राट के सम्मान से नवाजा गया. साथ ही पुरुष कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार दिया गया. मौके पर झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह और प्लांट के हब इंचार्ज मिलन मिश्रा समेत तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल को दुल्हन क़ी तरह सजाया गया था. इस प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्रुप को दही खाने के लिए 3-3 मिनट का वक्त दिया गया. प्रतियोगिता के दौरान मौके पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी. देवघर डायरी इंचार्ज मिलन मिश्रा ने बताया कि मेधा प्रोडक्ट के प्रति उपभोक्ता का विश्वास बढ़ा है और दिन ब दिन यह विश्वास और बढ़ेगा. प्रतियोगिता का मकसद लोगों में मिल्क प्रोडक्ट को लेकर रूचि बढ़ाना और डेली रूटीन मे दूध और दही के सेवन को लेकर जागरूकता पैदा करना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved