• img-fluid

    देश में पिछले 24 घंटे में 6,396 नए कोरोना मामले, 201 मरीजों की मौत

  • March 04, 2022


    नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,396 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 201 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 69,897 हो गई है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 201 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,14,589 हो गई। देश में लगातार 26 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है।

    देश में अभी 69,897 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.16 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 7,255 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.64 प्रतिशत हो गई है।


    आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.69 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.90 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,23,67,070 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 178.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

    बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्तूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

    देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

    Share:

    यूक्रेन ने हवा में मार गिराया रूस का फाइटर जेट, सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को बना रहा था निशाना, पायलट की तलाश जारी

    Fri Mar 4 , 2022
    नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का आज 9वां दिन है. ये लड़ाई लगातार तेज और घातक होती जा रही है. अब खबर आई है कि यूक्रेन (Ukraine) की एयर डिफेंस यूनिट ने रूस के एक लड़ाकू विमान (Russian Fighter Jet) को मार गिराया है. उससे सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved