अब गंगा में उफान सभी घाट डूबे
नई दिल्ली। भारी बारिश से कई राज्यों में भारी तबाही मची है। देशभर में वर्षाजनित हादसों में मरने वालों की संख्या 635 हो गई है। इसमें हिमाचलप्रदेश (Himachal pradesh) और गुजरात (gujrat) में मौत का आंकड़ा 100 को पार कर गया है। सबसे ज्यादा मौतें गुजरात में हुई है। यहां बारिश से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है, वहीं हिमाचल में 100 लोगों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक में 87, राजस्थान में 36, पंजाब में 11, हरियाणा में 19 मौतें हुई। इसी तरह बिहार, उत्तरप्रदेश और मणिपुर (Manipur) में भी बारिश से कई जानें जा चुकी है, जबकि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश से 92 लोगों की मौत हो चुकी है।
यमुना ठंडी पड़ी तो गंगा उफनी
दिल्ली में यमुना का कहर कुछ ठंडा पड़ा है, लेकिन अब उत्तरप्रदेश में उफनती गंगा ने तबाही लाना शुरू कर दी है। यहां प्रयागराज और वाराणसी में गंगा का जल स्तर बढऩे के बाद सभी घाट और मंदिर डूब गए हैं।
विशेष इंतजाम
– पर्यटकों की आवाजाही पर रोक
– उप्र में पिछले 24 घंटे में 8 मौतें
– गंगा किनारे कंट्रोल रूम बनाया
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved