नई दिल्ली। Apple का अब तक का सबसे महंगी सीरीज है iPhone 12 सीरीज। वही हाल ही मे एप्पल ने इन पर जबरदस्त डिस्काउंट देने की घोषणा की है। iPhone 12 को trade-in स्कीम के तहत 63 हजार रुपये तक के आकर्षक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। वैसे तो iPhone 12 की कीमत 1,19,900 रुपये है, जिस पर trade-in स्कीम के तहत अधिकतम 63 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
क्या है एप्पल की trade-in स्कीम?
Trade-in स्कीम में पुराना स्मार्टफोन देना होगा। एप्पल इसके लिए स्मार्टफोन की एक्सचेंज कीमत की डिटेल भी अपनी वेबसाइट www.apple.com/in/shop/trade-in पर साझा की है। आप एप्पल के अलावा अन्य कंपनी का स्मार्टफोन भी दे सकते है। पुराने स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां साझा करनी होगी, जैसे IMEI code, कंडीशन, स्टोरेज की क्षमता। iPhone 12 की बुकिंग के बाद एप्पल का एक कर्मचारी आपके घर आकर पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन चेक करेगा। यदि आपके द्वारा ऑनलाइन दिए गए जवाबों से फोन की कंडीशन मैच नहीं करेगी, तो आपको trade-in स्कीम के तहत मिली छूट का पूरा भुगतान करना होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved