img-fluid

मप्र में कोरोना के 63 नये मामले, 108 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

August 26, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 63 नये मामले (63 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 108 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 134 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 51 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 5,727 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 63 पॉजिटिव और 5,664 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 34 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.1 रहा। नये मामलों में इंदौर और भोपाल में 16-16, रायसेन में 6, जबलपुर और सीहोर में 5-5, नरसिंहपुर में 4, नर्मदापुरम और खंडवा में 2-2 तथा बालाघाट, दतिया, डिंडौरी, कटनी, मंडला, मुरैना और टीकमगढ़ में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 37 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां कुल मृतकों की संख्या 10,769 है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 64 हजार 134 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,53,134 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,41,804 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 108 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 606 से घटकर 561 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 22 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 25 अगस्त को शाम छह बजे तक 30 हजार 206 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 83 लाख, 23 हजार 759 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कश्मीर में जम्हूरियत की नई भोर

Fri Aug 26 , 2022
– श्याम सुंदर भाटिया केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लाखों गैर कश्मीरियों को अमृत महोत्सव का अनमोल तोहफा दिया है। अनुच्छेद 370 और 35ए की विदाई के बाद लोकतांत्रिक तौर पर बड़ा क्रांतिकारी बदलाव होने जा रहा है। केंद्र शासित इस सूबे में परिसीमन के बाद गैर कश्मीरियों को वोटिंग का हक मिलने जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved