• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 62 नये मामले, 57 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

  • June 20, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 62 नये मामले (62 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 57 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 43 हजार 536 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 65 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,878 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 62 पॉजिटिव और 6,816 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 42 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.90 रहा। नये मामलों में इंदौर में 24, भोपाल में 16, ग्वालियर में 4, बालाघाट, जबलपुर और कटनी में 3-3, नर्मदापुरम और रायसेन में 2-2 तथा दतिया, हरदा, मंडला, निवाड़ी और सीहोर में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 39 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां मृतकों की कुल संख्या 10,740 है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 94 लाख 30 हजार 455 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,43,536 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,32,376 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 57 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 415 से बढ़कर 420 हो गई। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि राज्य के 27 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 19 जून को शाम छह बजे तक 4.065 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 99 लाख, 05 हजार 310 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र नगरीय निकाय चुनावः महापौर के लिये 197 और पार्षद पद के लिए 34,314 नामांकन पत्र प्राप्त

    Mon Jun 20 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 (Urban body elections-2022) के अंतर्गत रविवार रात 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर पद के लिए 197 नाम निर्देशन-पत्र (197 nomination papers for the post of mayor) प्राप्त हुए। इनमें से 108 पुरुष, 88 महिला एवं एक अन्य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र शामिल हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved