इंदौर (Indore)। इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) के ग्रीन बांड में केंद्र सरकार (Central government) से 62 करोड़ रु की सब्सिडी (subsidy) मिली है। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है एवं इंदौर के ग्रीन बॉन्ड (Green Bond of Indore) के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव को बधाई दी है।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ने के संकल्प को इंदौर नगर निगम पूरा कर रहा है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर नगर निगम का ग्रीन बांड जारी करना और उसको जबरदस्त रिस्पांस मिलना एक बड़ा माइलस्टोन है।
इस बांड में 62 करोड रुपए केंद्र सरकार से सब्सिडी मिली है जिसमें शहरी विकास मंत्रालय एवं रिन्यूएबल एनर्जी विभाग से राशि मिली है। सांसद शंकर लालवानी ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इंदौर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और यह विकास यात्रा यूं ही जारी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved