• img-fluid

    राजस्थान के 8 जिलों में 610 नए संक्रमितों का इजाफा, 6 मरीजों की मौत

  • August 26, 2020

    जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बुधवार सवेरे तक 8 जिलों में 610 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। जबकि, 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब कुल संक्रमित 73 हजार 935 हो चुके हैं। वहीं, 986 मरीज संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। राहत यह है कि कुल संक्रमितों में से 58 हजार 342 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां कोरोना के सक्रिय मामले 14 हजार 607 रह गए हैं।

    प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी जयपुर में 3, बीकानेर में 2 तथा सीकर में 1 मरीज की मौत हुई। जबकि, जोधपुर में 136, बीकानेर में 127, जयपुर में 126, अलवर में 70, अजमेर में 58, पाली में 40, कोटा में 28 एवं सीकर में 25 नए संक्रमित बढ़ गए।

    चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 11 हजार 74, जयपुर में 9389, अलवर में 7094, कोटा में 4455, बीकानेर में 4131, अजमेर में 3817, पाली में 3748, भरतपुर में 3553, सीकर में 2447, नागौर में 2226, उदयपुर में 2189, धौलपुर में 2162, बाड़मेर में 2137 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जबकि, भीलवाड़ा में 1987, जालोर में 1324, सिरोही में 1165, झालावाड़ में 1159, राजसमंद में 1039 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 944, डूंगरपुर में 892, चूरू में 860, चित्तौडग़ढ़ में 755, श्रीगंगानगर में 583, करौली में 559, टोंक में 553, दौसा में 483, बूंदी में 469, बांसवाड़ा में 456, बारां में 441, प्रतापगढ़ में 385, हनुमानगढ़ में 367, जैसलमेर में 316, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

    Share:

    तेजस ने किया पूर्व महापौर का सम्मान

    Wed Aug 26 , 2020
    संतनगर। केंद्र सरकार द्वारा कराया गये देशव्यापी स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में मप्र की राजधानी भोपाल को सातवां स्थान मिलने के साथ ही सबसे स्वच्छ राजधानी का सम्मान मिलने पर तेजस जनकल्याण समिति द्वारा पूर्व महापौर एवं समिति संरक्षक आलोक शर्मा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, सचिव वरूण गुप्ता, हरिओम आसेरी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved