चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनाव में (In Haryana Assembly Elections) शाम 5 बजे तक (Till 5 pm) 61.00% मतदान (61.00% Voting) दर्ज किया गया (Recorded) ।
सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । हालांकि, नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें सामने आई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
शाम 5 बजे तक राज्य में अंबाला-: 62.26%, भिवानी-: 63.06%, चरखी दादरी-:58.10%, फरीदाबाद-:51.28%, फतेहाबाद-:67.05%, गुरुग्राम-:49.97%, हिसार-:64.16%,झज्जर-:60.52%,जींद-:66.02%, कैथल-:62.53%, करनाल-:60.42%, कुरुक्षेत्र-:65.55%,महेंद्रगढ़-:65.76%,नूंह-:10.64%, पलवल-:67.69%, पंचकूला-:54.71%, पानीपत-:60.52%, रेवाड़ी-:60.91%, रोहतक-:60.56%, सिरसा-:65.37%, सोनीपत-:56.69%, यमुनानगर-:67.93% मतदान दर्ज किया गया ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved