img-fluid

पीएम आवास योजना के 606 हितग्राहियों को मिली राशी

August 01, 2022

  • भ्रष्टाचार रोकने सीधे खातों में ट्रांसफर हुए पैसे

गुना। प्रधानमंत्री आवास योजना के 606 हितग्राहियों को हितलाभ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से भेजा गया है जिसमें प्रथम किस्त 412 हितग्राहियों की भेजी गई है, द्वितीय किस्त 127 हितग्राहियों को तथा तृतीय किस्त 67 हितग्राइयों को भेजी गई है। प्रत्येक को 50,000 के मान से 3 लाख तीस हजार की राशि का लाभ दिया गया है ,जिससे वह अपने भवन का निर्माण योजनानुरूप कर अपने सपनों के आवास में रह सकें। योजना में पारदर्शिता लाने हेतु शासन द्वारा कई उपाय किए गए हैं जिसमें हितग्राही के खाते में अब सीधे भोपाल से राशि भेजी जाती है, आवास योजना की जांच के लिए तीन दल गठित किए गए हैं जो विभिन्न एंगल से जांच करेंगे तथा औचक निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिससे आवास निर्माण में अपेक्षित प्रगति आ सके । उन्होंने बताया कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले रहे हितग्राही की भी जिम्मेदारी होगी कि वह निर्माण पूर्ण कर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करे और अपने पक्के मकान में आवास करें। योजना में सुधार के लिए परिषद की सलाह से और अपेक्षित सुधार कार्य कर अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जगनपुर चक्क , पत्रकार कॉलोनी के पास निर्मित हो रहे ई डब्ल्यूएस आवास जिनमें पूर्ण हो चुके भवनों में गृह प्रवेश भी अगस्त माह में कराया जायेगा। पूर्ण हो चुके भवनों के हितग्राहियों की बैठक ली गई, जिसमें उन्हें शेष राशि जमा कराने अथवा बैंक से ॠण लेंने की सलाह दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित हो रही यह कॉलोनी शहर की एकमात्र पूर्ण विकसित कॉलोनी होगी जहां नागरिकों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। लोगों का रुझान भी और बढ़ रहा है अभी हाल ही में एमआइजी / एलआईजी के चार भवन बुक हुए हैं।


आवास योजना में गड़बड़ी भ्रष्टाचार चरम पर
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में अनेकों अपात्र लोगों को योजना का लाभ दे दिया गया पात्र लोग आज भी अपना घर बनाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाकर भटक रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें आवास स्वीकृत नहीं हो पा रहा है कारण है भ्रष्टाचार। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभार जिस व्यक्ति के पास है उसके द्वारा जरूरतमंद गरीब पात्र हितग्राही को अनेकों नियमों की दुहाई देकर टरका या जाता है बार-बार उसको चक्कर लगवाए जाते हैं थक हार कर अगर आवेदक रुपए देने तैयार हो जाता है तो फिर उसका कार्य आगे बढ़ा दिया जाता है। दूसरी तरफ आवास निर्माण में भी भ्रष्टाचार गोलमाल जमकर किया जा रहा है पहली दूसरी किस्त लेकर व्यक्ति आधा अधूरा निर्माण कार्य कर आता है और फिर तीसरी किस्त लेकर वह आवास की छत ही नहीं डाला था और रुपयों को अपनी पारिवारिक जरूरतों में उपयोग कर लेता है दूसरी तरफ 10त्न भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी में चला जाता है।

नपा के खिलाफ शिकायतों का लगा अंबार
नगर पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार लापरवाही गड़बड़ी के खिलाफ आए दिन शिकायतें प्रशासनिक अफसरों के अलावा मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन में भी पहुंच रही है पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने के लिए लगातार इनके कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन घूसखोरी के चलते पात्र व्यक्तियों को सरकारी जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है हालांकि प्रशासनिक अफसरों ने शिकायतों के चलते नपा के दो कर्मचारियों को हटा दिया है एक की जांच भी बैठाई है दो अन्य कर्मियों पर भी कार्यवाही की तलवार लटकी हुई है।

Share:

हिट हो गई टाटा की ये गाड़ियां, खूब बिकी, बना दिया नया रिकार्ड

Mon Aug 1 , 2022
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी की गाड़ियों की मांग जबरदस्त बनी हुई है। टाटा नेक्सन, सफारी, पंच ग्राहकों को खुब पसंद आ रही है। ऐसे में कंपनी को इनकी मांग को पूरा करने में भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। नए आंकड़ों के मुताबिक टाटा मोटर्स की बिक्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved