इंदौर।इंदौर शहर में बढ़ते ब्लैक फंगस के मरीज़ों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले 602 एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन 25 निजी अस्पतालों को वितरित किए गए। इनमे सबसे ज़्यादा 98 चोईथराम, 77 इंजेक्शन बॉम्बे हॉस्पिटल और 61 सी एच एल को दिए गए है।
इन इंजेक्शन का संबंधित स्टॉकिस्ट के माध्यम से इंदौर स्थित निजी चिकित्सालयों में वितरण किया गया है। अपर कलेक्टर डॉक्टर अभय बेडेकर ने बताया है कि जिन अस्पतालों को इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए उनमें से अपोलो हॉस्पीटल को 37, एप्पल हॉस्पीटल को 16, अरविंदो हॉस्पीटल को 82, बरोड हॉस्पीटल को 06 , भंडारी हॉस्पीटल को 08, बॉम्बे हॉस्पीटल को 77, सी.एच.एल. हॉस्पीटल को 61, चोइथराम हॉस्पीटल को 98, दशमेश हॉस्पीटल को 05 , डी.एन.एस. हॉस्पीटल को 39, एमिनेंट हॉस्पीटल को 08, गोकुलदास हॉस्पीटल को 16, ग्रेटर कैलाश हॉस्पीटल को 11, ट्रामा सेंटर को 03, मैदांता हॉस्पीटल को 18, नोबल हॉस्पीटल को 16, सहज हॉस्पीटल को 08, शकुंतला हॉस्पीटल को 03, शैलंबी हॉस्पीटल को 15, सुयश हॉस्पीटल को 30, टोटल हॉस्पीटल को 10, यूनिवर्सल हॉस्पीटल को 03, विशेष ज्युपिटर हॉस्पीटल को 03, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज को 06 और मोहक हॉस्पीटल को 10 इंजेक्शन उपलब्ध कराये गये है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved