img-fluid

आखिर क्‍यों मौत चाहते हैं ये 600 मुस्लिम मछुआरे ? इच्छामृत्यु की मांग लेकर पहुंचे हाई कोर्ट

May 07, 2022

नई दिल्‍ली । इच्छामृत्यु एक ऐसी मांग है, जो बताती है कि इंसान अपनी जिंदगी से निराश हो चुका है. वह इस जीवन से कोई उम्मीद नहीं रखता और जीना नहीं चाहता. लेकिन जब 600 लोग एक साथ इच्छामृत्यु की मांग करें तो? गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर जिले (Porbandar district) के गोसाबार में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के 600 से अधिक मुसलमानों (600 Muslim fishermen) ने एक साथ इच्छामृत्यु (Want euthanasia) की अनुमति मांगी है. सभी ने मिलकर उच्च न्यायालय में एक आवेदन दायर करके इच्छामृत्यु की मांग की है.


पहली बार सामने आया ऐसा मामला
आने वाले दिनों में इन मछुआरों की याचिका पर सुनवाई होगी. यह पहला मौका है जब एक साथ 600 लोगों ने इच्छामृत्यु के लिए आवेदन किया है. याचिकाकर्ताओं ने कहा कि पिछले 100 वर्षों में, 100 परिवारों के लगभग 600 लोग मछली पकड़ने के व्यवसाय में शामिल रहे हैं और मत्स्य विभाग ने उन्हें मछली पकड़ने का लाइसेंस दिया था.

साल 2016 से हैं परेशान
याचिका में कहा गया है कि, हालांकि, संबंधित विभाग के अधिकारी उन्हें गोसाबर या नवी बंदर बंदरगाह पर नावों को लंगर डालने की अनुमति नहीं देते हैं और 2016 से उन्हें परेशान कर रहे हैं, जिसके कारण वे बहुत कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और अपना जीवन खत्म करना चाहते हैं.

हिंदू और मुस्लिम मछुआरों के बीच भेदभाव
इस समस्या के समाधान के लिए उच्चाधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद यह अभी भी अनसुलझा है. याचिकाकर्ताओं ने आवेदन में कहा कि वे किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं हैं और समय-समय पर सुरक्षा बलों को सुरक्षा इनपुट भी प्रदान करते हैं. उच्च न्यायालय के समक्ष दायर याचिका में, यह तर्क दिया गया है कि राज्य सरकार हिंदू और मुस्लिम मछुआरों के बीच भेदभाव कर रही है और बाद वाले को पर्याप्त सुविधाएं प्रदान नहीं कर रही है.

Share:

TATA play ने 49 रु. में पेश किया बिंज स्टार्टर पैक

Sat May 7 , 2022
टाटा प्ले, TATA play (Formerly Tata Sky) ने अपने बिंज स्टार्टर पैक (binge starter pack) के साथ एक बेहतरीन ऑफर प्रस्तुत किया है, जिसके द्वारा यूज़र्स विभिन्न तरह का ओटीटी कंटेंट (OTT Content) देख सकेंगे। इस नए बिंज स्टार्टर पैक में चार स्ट्रीमिंग सेवाओं की पहुंच शामिल है और इसे किसी भी डिवाईस पर टाटा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved