img-fluid

210 गांवों के 600 शातिर कर रहे हैं सेक्सटॉर्शन

November 05, 2022

इन्दौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सेक्सटॉर्शन (Sextortion) करने वाली एक गैंग के चार लोगों को भरतपुर से गिरफ्तार किया है। जांच करने गई टीम का कहना है कि भरतपुर के आसपास के 210 गांवों के युवा यही गोरखधंधा करते हैं, जिनकी संख्या 600 से अधिक है, जबकि देशभर की जेलों में यहां के 50 से अधिक आरोपी बंद हैं।


राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन (Sextortion) के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। इस केस में क्राइम ब्रांच ने भरतपुर (राजस्थान) की एक गैंग के चार लोगों रईस, जिशान, यासिब और हारून को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस को आरोपियों से कुछ और वारदातों को पता चलने की उम्मीद है। ये लोग फेसबुक पर फर्जी आईडी से पहले लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती करते हैं और फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करते हैं। एडीसीपी क्राइम गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि इस गांव के हर युवा के पास पांच से छह सिम होती हैं। इनका एक ही काम है लोगों को रोज फ्रेंड रिक्वेस्ट डालकर अपने जाल में फंसाना। उनका कहना है कि जो टीम आरोपियों को पकडऩे गई थी उसने इन गांवों की जानकारी जुटाई है, जिसमें चांैकाने वाली बात सामने आई है। यहां आसपास से 210 गांवों में यही लोगों का रोजगार है। यहां तक कि पुरे देश की पुलिस यहां आए दिन आती है। हर समय इन गांवों के 50 से 60 आरोपी अलग-अलग राज्यों की पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं। अभी भी 50 से अधिक आरोपी देशभर की जेलों में बंद हैं। कई गांवों की तो यह स्थिति है कि यहां लोगों से अधिक मोबाइल चल रहे हैं। अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इनसे प्रताडि़त लोगों की आत्महत्या के मामले अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशका है कि कई लोग इनसे प्रताडि़त होकर अपनी जान गंवा बैठे होंगे, क्योंकि कई शिकायतें पुलिस को इस प्रकार  की मिली थी ।

Share:

100 करोड़ कमा लिए निगम ने और एक बार फिर मूर्ख बने इंदौरी बिल्डर

Sat Nov 5 , 2022
मामला 30 फीसदी अवैध निर्माणों की कम्पाउंडिंग का, शासन पहले भी कई मर्तबा ऐसी धोखाधड़ी कर चुका है रियल इस्टेट कारोबारियों के साथ इंदौर। एक बार फिर शासन ने रियल इस्टेट कारोबारियों के साथ बड़ी धोखाधड़ी की और 30 फीसदी तक की जा रही कम्पाउंडिंग की प्रक्रिया को ना सिर्फ ठप कर दिया, बल्कि अभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved