• img-fluid

    इंदौर में 600 बेड और तैयार, आज शाम से मरीजों की भर्ती शुरू

  • May 01, 2021

    राधास्वामी सत्संग परिसर में 40 बेड का ब्लॉक सैनिक व परिजनों के लिए आरक्षित… 200 मरीज भी हुए स्वस्थ
    इंदौर।  राधास्वामी सत्संग परिसर (Radhaswami Satsang Campus) में जो सर्वसुविधायुक्त मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर ( Maa Ahilya Kovid Care Center)  बनाया गया है वह कम लक्षण वाले मरीजों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहा है। इसके पहले चरण में जो 600 बेड (Beds) शुरू किए गए थे वह तो पूरे भर गए। अब दूसरे 600 बेड (Beds) की व्यवस्था भी हो गई है और आज शाम से मरीजों की भर्ती शुरू की जाएगी। लगभग 200 मरीज स्वस्थ भी हो गए और लगभग 20 मरीज अस्पतालों से भी यहां शिफ्ट किए गए, जिन्हें रिकवरी की आवश्यकता थी। 40 बेड के एक ब्लॉक को सैनिक और परिजनों के लिए भी आरक्षित रखा है।


    कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने भी यहां भर्ती मरीजों और उनकी सेवा में जुटी नर्सों (Nurses) से वीडियो कान्फ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से चर्चा की और इस सेंटर को मुख्यमंत्री ने अद्भुत बताया और कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में इस सेंटर ने नई दिशा दी है। वहीं कुछ मरीजों ने मुख्यमंत्री से ऑनलाइन चर्चा (Online Discussion) भी की और यहां मिली सुविधाओं-सेवाओं के संबंध में कहा कि घर पर वे निराश थे और यहां आकर उनमें विश्वास जगा और अब नहीं लग रहा है कि वे बीमार है। इस सेंटर की व्यवस्थाओं से जुड़े डॉ. निशांत खरे का कहना है कि इंदौर के दानदाताओं, समाजसेवियों ने इस पूरे सेंटर में दिल खोलकर मदद की है और आज 600 बेड का दूसरा चरण भी पूरा हो गया। शाम से मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी। यहां पर दो ऑक्सीजन (Oxygen) प्लांट भी लगाए जा रहे हैं, लेकिन उसमें थोड़ा विलंब इसलिए हो रहा है क्योंकि प्लांट लगाने वालों के पास ढेर सारे ऑर्डर आ गए और लगने वाला सामान भी बाजार में आसानी से नहीं मिल रहा है। दोनों चरणों में 72-72 बेड अभी ऑक्सीजन लाइन डालने के कारण खाली रखना पड़ रहे हैं। पहले चरण में 528 मरीज भर्ती हो गए थे, जिनमें से कई स्वस्थ मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया और 12 मरीजों को जरूरत पडऩे पर अस्पतालों में शिफ्ट भी किया गया। दूसरे चरण में 40 बेड के ब्लॉक को भूतपूर्व और वर्तमान सैनिक और उनके परिजनों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Share:

    MP : संक्रमितों के घरों पर लगाया ताला, मीडिया को देखते ही फूले हाथ-पांव

    Sat May 1 , 2021
    निवाड़ी। ‘एक तो कोरोना पॉजिटिव ऊपर से पुलिस की सख्ती!’, कुछ इसी अंदाज में दर्द बयां कर रहे हैं, मध्य प्रदेश के निवाड़ी में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज। यहां प्रशासन इस कदर सख्ती दिखाते हुए काम कर रहा है, जैसे व्यक्ति कोरोना के मरीज न होते हुए किसी जुर्म के अपराधी हो। यहां की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved