img-fluid

जामनगर से चली 60 टन ऑक्सीजन आज शाम तक आएगी इंदौर

April 16, 2021

 


विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने की पहल
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रिलायंस ग्रुप के अनंत अंबानी और हीरालाल नथानी से बात की, इंदौर सहित संभाग के 9 जिलों में प्रशासन के माध्यम से वितरित होगी
इन्दौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की कल दिनभर केन्द्रीय मंत्रियों के साथ-साथ रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के अधिकारियों से इंदौर को ऑक्सीजन (Oxygen) देने की चर्चा के बाद कल रात वहां से 60 टन ऑक्सीजन लेकर एक टैंकर रवाना हो गया, जिसके आज शाम तक इंदौर पहुंचने की संभावना है। इसके बाद टैंकर (Tanker) की व्यवस्था के लिए इंदौर प्रशासन से बात की गई है और अगर टैंकर (Tanker) उपलब्ध हो जाते हैं तो कल से नियमित 90 टन का एक टैंकर ऑक्सीजन लेकर इंदौर आएगा। ये ऑक्सीजन (Oxygen) इंदौर सहित संभाग के 9 जिलों के अस्पतालों को आवश्यकता के अनुसार भेजी जाएगी।


इंदौर में प्रतिदिन 72 से 75 टन ऑक्सीजन (Oxygen) की खपत हो रही है। इसके पहले यह खपत 90 टन तक पहुंच गई थी, लेकिन प्रशासन ने ऑक्सीजन का ऑडिट शुरू करवाया और अस्पतालों में फिजुल खर्च होने वाली ऑक्सीजन को रोका गया तो ऑक्सीजन की खपत में कमी आ गई। इंदौर के हालातों को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) प्रतिदिन विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय से बात करते हैं। जब मेंदोला और विजयवर्गीय ने उन्हें बताया कि शहर में ऑक्सीजन की स्थिति ठीक नहीं है और अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के कारण परेशानी आ रही है। इस पर विजयवर्गीय ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह और धर्मेद्र प्रधान से बात की। उसके बाद रिलायंस ग्रुप के अनंत अंबानी और हीरामल नथानी से भी चर्चा की गई तो उन्होंने इनदौर को प्रतिदिन 90 टन ऑक्सीजन देने पर सहमति जताई और पहली खेप में 60 टन ऑक्सीजन का टैंकर भी इन्दौर के लिए रवाना कर दिया है, जिसके आज शाम तक इन्दौर पहुंचने की संभावना है। कंपनी की ओर से बताया गया कि उनके पास ऑक्सीजन (Oxygen) तो है, लेकिन टैंकर की व्यवस्था नहीं है, इस पर स्थानीय प्रशासन को टैंकर की व्यवस्था करने को कहा गया है। इन्दौर में रिलायंस के फरहान अंसारी प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं। जो ऑक्सीजन आज आएगी, उसे इन्दौर के साथ-साथ 9 जिलों में आवश्यकता अनुसार वितरित कर दिया जाएगा, इससे शहर को एक बड़ी राहत मिलेगी।


कल से 90 टन ऑक्सीजन आएगी
आज 60 टन ऑक्सीजन (Oxygen) इन्दौर पहुंचने के बाद एक बड़ी राहत की संभावना है। आसपास के जिलों में भी ऑक्सीजन (Oxygen) का टोटा है तो वहां भी ऑक्सीजन भेजी जाएगी। कल से 90 टन ऑक्सीजन नियमित सप्लाय करने का दावा किया जा रहा है। अगर 90 टन ऑक्सीजन मिलती है तो इन्दौर संभाग को एक बड़ी राहत मिलेगी। वहीं दूसरे प्लांट से भी ऑक्सीजन आपूर्ति करने पर चर्चा चल रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार प्लांट संचालकों से संपर्क करने में लगे है।


एमपी-गुजरात बार्डर पर प्रतिबंध तो गृहमंत्री ने किया हस्तक्षेप
गुजरात सरकार ने प्रदेश से ऑक्सीजन (Oxygen) का निर्यात किए जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। कल जब विजयवर्गीय ने रिलायंस ग्रुप (Reliance Group)  के कर्ताधर्ताओं से ऑक्सीजन आपूर्ति की बात की थी, तब यह समस्या भी सामने आई, जिस पर विजयवर्गीय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से फोन पर चर्चा की और बार्डर से टैंकर को निकलने की अनुमति देने के लिए कहा। तत्काल गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी हुए कि मप्र की ओर से जाने वाले ऑक्सीजन टैंकरों (Oxygen Tanker) को नहीं रोका जाए। टैंकरों को पायलेटिंग के माध्यम से लाने पर भी विचार किया जा रहा है।

Share:

हेल्पलाइन पर बोला-MTH में 113 बेड खाली जबकि अस्पताल में चल रही थी वेटिंग

Fri Apr 16 , 2021
मरीजों के परिजन अस्पताल में भटकने को मजबूर इंदौर।  शहर के अस्पतालों (hospitals) में बेड नहीं मिलने के कारण हाहाकार मचा हुआ है तो हेल्प लाइन नंबर (Help Line Number) 1075 पर भी सही जानकारी नहीं दी जा रही है। कल जब अग्निबाण प्रतिनिधि ने 1075 पर बेड (Bed) की जानकारी मांग तो बताया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved