इंदौर। पंजीयन कार्यालय के लिए वर्ष 2022 भी कमाई के मामले में भाग्यशाली रहा। 5 माह में पंजीयन विभाग के खजाने में साढ़े 700 करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई है। उप महानिरीक्षक बालकृष्ण मोरे ने बताया कि इंदौर शहर के मोती तबेला, एमओजी लाइन, ढक्कनवाला कुआं, प्रेस काम्प्लेक्स और ग्रामीण क्षेत्र महू, सांवेर और देपालपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में 1 अप्रैल से लेकर 31 अगस्त तक कुल 60 हजार रजिस्ट्री हुई हैं, जिसके एवज में मिले स्टाम्प व पंजीयन शुल्क से खजाने में 667 करोड़ रुपए आए है।
अगस्त में आए थे 167 करोड़
अगस्त माह में पंजीयन विभाग के खजाने में 167 करोड़ रुपए की आय हुई है। कुल रजिस्ट्री 12 हजार हुई है, जबकि जुलाई माह में 150 करोड़ रुपए पंजीयन और स्टाम्प शुल्क से आए हैं। सिर्फ दो माह में ही 367 करोड़ रुपए आ गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved