कोलार। बेंगलुरू से करीब 60 किलोमीटर दूर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गांव में दलित परिवार (Dalit family) के बच्चे ने एक जुलूस के दौरान भगवान से जुड़े एक खंभे को छू लिया जिसके बाद उसके परिवार पर गांव वालों ने 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह घटना कोलार जिले के मलूर तालुक (Malur Taluk of Kolar District) के उलरहल्ली (ularahalli) में हुई। वहीं दलित परिवार ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि वह अब केवल डॉ. भीमराव अंबेडकर की पूजा ही करेंगे।
बुधवार 21 सितंबर को कोलार पुलिस ने नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत ग्राम पंचायत सदस्यों और गांव के बुजुर्गों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved