img-fluid

आज से 60 प्लस वालों को लगेंगे बूस्टर डोज

January 10, 2022

  • जिले में करीब साढ़े 14 लाख नागरिक हैं 18 वर्ष पार के-60 वर्ष से अधिक उम्र के 1 लाख 90 हजार से अधिक लोगों को होगा फायदा

उज्जैन। कोरोना से जारी जंग के बीच आज से जिले में 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन का
तीसरा डोज बूस्टर डोज के रूप में लगना शुरू हो जाएगा। इससे पहले 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का एक सप्ताह पहले टीकाकरण शुरू हो गया है। बूस्टर डोज के दायरे में जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1 लाख 90 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक आ रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर से प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ उज्जैन जिला भी मुकाबला कर रहा है। तीसरी लहर में भले ही कोरोना के केस रोजाना कई गुना ज्यादा आ रहे हैं परंतु राहत की बात यह है कि 95 प्रतिशत के लगभग पॉजीटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार की जरूरत नहीं पड़ रही। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि जिले में कल शाम तक 14 लाख 42 हजार 258 नागरिकों को दोनों डोज लग चुके हैं। जबकि 15 वर्ष से अधिक आयु तक के लोगों को अभी तक 15 लाख 68 हजार 83 वैक्सीन के पहले डोज लग चुके हैं।


चिकित्सकों का कहना है कि व्यापक पैमाने पर हुए वैक्सीनेशन के चलते ही आज उज्जैन जिले में कल रात पॉजीटिव आए 93 केस के बावजूद तीसरी लहर में अब तक पॉजीटिव आए लोगों में से अभी सिर्फ 8 मरीजों का अस्पताल में रखकर उपचार किया जा रहा है, जबकि 330 मरीजों को घर पर आईसोलेटेड कर उपचार किया जा रहा है। ज्यादातर मरीज 5 से 7 दिन में ठीक भी हो रहे हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि पिछले सप्ताह 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को वैक्सीन के डोज लगाना शुरू कर दिए हैं। वहीं शासन के निर्देश पर आज से जिले के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को तीसरे डोज अर्थात प्रिकॉशन या बूस्टर डोज लगाना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीधे कोविन एप के जरिए पात्र वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण के लिए एसएमएस भेजे जा रहे हैं। एप में जिले के उन सभी नागरिकों का रिकार्ड मय दिनांक के दर्ज है जिन्होंने पहले एवं दूसरे वैक्सीन के डोज ले लिए हैं। उन्हीं में से 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिकों को अगर वैक्सीन का दूसरा डोज लिए 9 से 12 महीने हो चुके हैं तो एप द्वारा स्वत: उनकी सूची तैयार की जा रही है तथा सीधे उनके मोबाइल पर बूस्टर डोज के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। उन्हें इसके लिए अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है।

जिले में इतने वरिष्ठ नागरिक है पात्र
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जारी मतदाता सूची के मुताबिक उज्जैन जिले में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिकों की संख्या कुल 14 लाख 22 हजार 669 है। इनमें से 60 से लेकर 69 वर्ष तक आयु के नागरिकों की संख्या 1 लाख 15 हजार 112 है, 70 से लेकर 79 वर्ष तक की आयु के 54779 वरिष्ठ नागरिक हैं, जबकि 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के कुल नागरिकों की संख्या 23 हजार 44 है। इनका कुल योग किया जाए तो यह आंकड़ा 1 लाख 92 हजार 935 है। यह सभी वरिष्ठ नागरिक जिले में बूस्टर डोज की पात्रता के दायरे में आ रहे हैं।

Share:

कोरोना के साये में हो रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

Mon Jan 10 , 2022
रविवार से शुरू, प्रदेश में 12 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन 37 दिन चलने वाली परीक्षा में शहर के सैकड़ों आवेदक देंगे परीक्षा उज्जैन। कोरोना संक्रमण के बीच 37 दिनों तक चलने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रविवार से शुरू हुई, जिसमें 4000 पदों के लिए प्रदेश में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved