• img-fluid

    देश में 60 फीसदी बच्चे हुए थे कोविड-19 से संक्रमित, ICMR के सीरो सर्वे में हुआ खुलासा

  • October 12, 2021

    नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार में काफी गिरावट आ चुकी है लेकिन अभी भी वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। विशेषज्ञ लगातार त्योहारी सीजन (Festive Season) में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल (ICMR) रिसर्च ने कोरोना संक्रमण को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। आईसीएमआर (ICMR) द्वारा किए गए सीरो सर्वे (Serosurvey) में यह बात सामने आई है कि महामारी के दौर में देश में करीब 60 प्रतिशत बच्चे भी कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित हुए थे।

    आईसीएमआर ने बताया कि सीरो सर्वे में यह बात सामने आई है कि कोरोना महामारी के दौर में सिर्फ बुजुर्ग और युवक ही संक्रमित नहीं हुए हैं. सर्वे में खुलासा हुआ है कि लगभग 60 प्रतिशत बच्चे भी वायरस की चपेट में आए थे. हालांकि एक राहत की बात है कि बच्चों में मृत्यु दर काफी कम थी।


    दिल्ली एम्स के डॉ. संजय राय ने बताया कि बच्चों की इम्यूनिटी पावर मजबूत होने की वजह से वायरस ज्यादा उन्हें प्रभावित नहीं कर सका. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बच्चों में मृत्यु दर दस लाख में 2 ही है जो बहुत कम है। बच्चों के लिए कोरोना के टीके फायदेमंद रहेंगे या नहीं इस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई ऐसा अध्ययन नहीं सामने आया जिससे यह साबित हो कि टीका बच्चों के लिए बहुत फायदे मंद होगा।

    अप्रैल मई में सबसे ज्यादा मौते हुईं
    आपको बता दें कि अप्रैल मई के महीनें में पूरे देश ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस वायरस के भयावह रूप को देखा। कोरोना की दूसरी लहर में देश में सबसे ज्यादा मौतें सामने आईं. यह वह समय था जब कोरोना के मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई कि कई राज्यों और शहरों में मेडिकल ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मच गया था।

    फिलहाल अभी अधिकांश राज्यों में कोरोना की रफ्तार थमी है और सरकारें धीरे धीरे कोविड-19 पाबंदियों से भी जनता को छूट दे रही हैं. बाजारों से भी धीरे धीरे प्रतिबंध हटाया जा रहा है. इस बीच अगले एक महीने तक त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार जनता को सावधानी बरतने की सलाह दे रही हैं।

    80 प्रतिशत से अधिक लोगों में एंटीबॉडी
    इस समय पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले केरल राज्य से ही सामने आ रहे हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को कहा राज्य की एलडीएफ सरकार द्वारा हाल में कराये गये सीरो सर्वेक्षण के अनुसार केरल में 18 साल और इससे अधिक उम्र के 80 प्रतिशत से अधिक लोगों में कोविड-19 एंटीबॉडी हैं।

    राज्य विधानसभा में उठाये गये सर्वेक्षण से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि 18 साल और इससे अधिक उम्र की 82.6 प्रतिशत आबादी में कोविड-19 एंटीबॉडी हैं और इसकी वजह टीकाकरण और वायरस संक्रमण है।

    Share:

    एस्ट्राजेनेका की स्टडी में दावा- एंटीबॉडी इंजेक्शन से कोविड-19 के जोखिम कम!

    Tue Oct 12 , 2021
    नई दिल्ली। टीके (Vaccine) बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका की एक स्टडी में दावा किया गया है कि इंजेक्शन (injection) के माध्यम से दिए गए एंटीबॉडी ट्रीटमेंट(Antibody treatment) से कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप या इस बीमारी से मौत के जोखिम में कमी देखी गई है. हल्के से मध्यम लक्षण वाले कोविड-19(Covid-19) के ऐसे रोगियों को दिये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved