राजगढ़ । मुंबई से 160 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले की महाड तहसील में एक 5 मंजिला इमारत सोमवार शाम क़रीब 7 बजे ढह गई थी. इस बिल्डिंग में क़रीब 40 से ज़्यादा फ्लैट्स थे, इमारत के मलबे में अभी भी 25-30 से ज़्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. सुबह 07 बजे तक इस बिल्डिंग के मलवे से 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका था ।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे के मुताबिक तीन एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी है, घटना में दो शख्स की मौत हुई है. जो लोग भी घायल हैं उनका इलाज किया जा रहा है, जिनमें से कई को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है. जांच शुरू कर दी गई. हम चाहते हैं कि इस घटना की स्पेशल टीम जांच करे.
हालांकि हादसे की गंभीरता को लेकर मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. महाड के काजलपुरा में हुए हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे और अदिति ठाकरे दोनों ही घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना पर संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत का ढहना बेहद दुखद है. डीजी से बात की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved