img-fluid

60 मरीजों को आज भर्ती करेंगे राधास्वामी कोविड केयर सेंटर में

April 22, 2021

 

दोपहर तक अंतिम परीक्षण हो जाएगा उसके बाद आरआरटी टीम द्वारा चयनित मरीजों को ही सेंटर पर लाएंगे
इन्दौर।  खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग परिसर में तैयार माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर में आज से मरीजों की भर्ती शुरू की जा रही है। अभी 11 बजे से अंतिम परीक्षण और सुविधाओं का ट्रायल रन एक बार और लिया जाएगा, उसके द्वारा आरआरटी टीम द्वारा चयनित द्वारा 50 से 60 मरीजों की भर्ती करेंगे। इस सेंटर में ए सिम्टोमैटिक यानी कम लक्षण वाले उन मरीजों की ही भर्ती की जाएगी जिन्हें ऑक्सीजन या इंजेक्शन की अभी फिलहाल आवश्यकता नहीं है। यहां पर ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है, लेकिन उसमें थोड़ा समय लगेगा।


इस सेंटर पर अभी 600 बेड तैयार हैं, जहां पर उन मरीजों का उपचार किया जाएगा, जिनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है। वहीं आरआरटी टीम उन मरीजों को भी लेगी जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है और अब उन्हें ऑक्सीजन या आपातकालीन उपचार की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मेडिकल केयर की जरूरत है। कोविड केयर सेंटर से जुड़े डॉ. निशांत खरे के मुताबिक कल रात तक पूरी तैयारियां हो गई और आज 11 बजे से एक बार फिर अंतिम ट्रायल किया जाएगा। एक-दो नकली मरीजों को भर्ती कर उस पर ट्रायल लेंगे, ताकि कोई भी खामी ना रहे और फिर उसके बाद आरआरटी टीम द्वारा चयनित 50 से 60 मरीजों की भर्ती आज कर लेंगे। ये मरीज चारों ब्लॉकों में अलग-अलग भर्ती किए जाएंगे। अभी फिलहाल ऑक्सीजन, कंसन्ट्रेटर से लेकर आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था तो की गई है, वहीं भर्ती होने वाले मरीजों को दोनों टाइम भोजन, चाय-नाश्ता, काढ़ा, दूध के साथ पूरी मेडिकल केयर भी मिलेगी। इंदौर के दानदाताओं ने इस सेंटर के लिए कई सुविधाएं जुटाई हैं। 2 करोड़ मूल्य के दो ऑक्सीजन प्लांट भी यहां स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं कूलिंग प्लांट से लेकर पैथोलाजी लैब की सुविधा भी दी जा रही है, जिसके लिए सेंट्रल लैब से अनुबंध किया गया है।


कलेक्टर ने ली बैठक… रवि सिंह को सौंपा जिम्मा
कलेक्टर मनीष सिंह ने कल इस कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेडिकल स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसडीएम रवि सिंह को इस सेंटर का प्रशासनिक हेड बनाया गया है। वहीं दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक संधारण की जिम्मेदारी डॉ. संतोष सिसौदिया और डॉ. अनिल डोंगरे को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक अग्नि आरएस निंगवाल को फायर सेफ्टी के लिए 24 घंटे परिसर में गाडिय़ां रखने के निर्देश दिए गए। वहीं आने वाले मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर उन्हें आबंटित बेड तक कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी ड्यूटी लगाई गई है। बेरिकेटिंग, एंट्री, एग्जिट पाइंट पर विशेष ध्यान देने के साथ बिना पास के किसी भी वाहन-व्यक्ति को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यहां तैनात मेडिकल स्टाफ को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


सीधे किसी भी मरीज की नहीं होगी भर्ती
अभी शहर में बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन की मारामारी है, जिसके चलते शुरू होने के पहले ही कई मरीज यहां भर्ती होने के लिए भी पहुंचने लगे। सेंटर की जिम्मेदारी से जुड़े प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय का कहना है कि यहां पर किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा। जो भी मरीज भर्ती होंगे वे आरआरटी टीम द्वारा चयनित ही रहेंगे। लिहाजा उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से अनुरोध किया है कि सीधे इस कोविड केयर सेंटर पर ना आएं। आज भी मरीजों की जो पहली खेप की भर्ती की जाएगी वह भी आरआरटी टीम द्वारा ही चयनित रहेगी। इस सेंटर पर बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगाई गई है। वहीं योगा, प्राणायाम, रामायण सिरीयल दिखाने का इंतजाम भी किया जाएगा। वहीं राधास्वामी सत्संग व्यास के सेवादारों द्वारा भोजन, चाय-दूध, काढ़े की व्यवस्था भी की जा रही है। मरीजों के परिजनों का प्रवेश यहां पर पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया है।

Share:

केरल में फिल्म Drishyam स्टाइल में मर्डर, ढाई साल बाद हुआ खुलासा

Thu Apr 22 , 2021
केरल के कोल्लम (Kollam) में एक शख्स ने अपनी मां और पत्नी की मदद से रिश्तेदार की हत्या कर उनकी लाश को घर के पीछे दफना दिया। हैरानी की बात ये रही कि ये घटना ढाई साल पहले हुई थी, लेकिन परिवार की तरफ से इसे लगातार छिपाया गया। जब एक शख्स को शक हुआ, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved