भोपाल। बंटी-बबली फिल्म की तर्ज पर लोगों से कंपनी में निवेश पर तीन गुना मुनाफे का लालच देकर पति-पत्नी ने कई लोगों से 60 लाख की ठगी कर ली थी। इसके बाद दोनों जालंधर में रहने लगे थे। क्राइम ब्रांच ने जालंधर पुलिस की मदद से आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से छह लाख 56 हजार रुपये नकद, ठगी के रुपयों से खरीदी गई कार और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक आयटम समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक संतोष दास बैरागी नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया था कि न्यू कटारा हिल्स निवासी मनीष शर्मा (42) और उसकी पत्नी मनीषा शर्मा ने एएमपीएम नाम से कंपनी खोली थी। कंपनी में निवेश करने पर दो से तीन गुना तक लाभ कमाने का लालच दिया था। भरोसा करते हुए संतोष ने कंपनी में नौ लाख रुपये जमा कराए थे। इसी प्रकार विशाल ने 23 लाख रुपए, अविनाश शर्मा ने 18 लाख रुपये, जया चौहान ने पांच लाख रुपये, रितेश वैष्णव ने भी पांच लाख रुपये जमा कराए थे। लोगों से करीब साठ लाख रुपये जमा कराने के बाद कंपनी संचालक पति-पत्नी कार्यालय बंद कर गायब हो गए थे। उन्होंने अपने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद कर लिए। शिकायत के आधार पर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। लोगों के रुपये हड़पने के बाद शर्मा दंपति जालंधर, पंजाब भाग गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने पाली हिल्स जालंधर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved