• img-fluid

    शहर में 60 लाख की जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगी

  • January 23, 2023

    • 17 नई एम्बुलेंस भी मिली

    इंदौर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डब्ल्यूएचओ द्वारा भेजी गई 60 लाख रुपए की जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन लग गई है। हालांकि टेस्टिंग अभी कुछ दिनों बाद शुरू हो सकेगी, क्योंकि स्टाफ की ट्रेनिंग सहित अन्य सुविधाएं जुटाई जाना है। अब किसी भी वायरस के वैरिएंट की जांच इंदौर में भी हो सकेगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग को 17 नई एम्बुलेंस भी मिली है, जिसमें तीन अत्याधुनिक जीवन रक्षक मशीनों से युक्त एम्बुलेंस शामिल है। आने वाले दिनों में कुछ और एम्बुलेंस भी आएगी।

    कोरोना वायरस में जो नित नए वायरस आते हैं उनकी जांच माइक्रो बायोलॉजी लैब में होती है। फिलहाल यह सुविधा भोपाल के साथ दिल्ली में थी। हालांकि अरबिन्दो हॉस्पिटल ने भी जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगा ली है, लेकिन अब सरकारी मेडिकल कॉलेज को भी यह सुविधा मिल गई है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित का कहना है कि मशीन की स्थापना का काम लगभग पूरा हो गया है। नेशनल सेंट्रल फॉर डिजिस कंट्रोल से प्रशिक्षण स्टाफ को मिलेगा, उसके बाद नमूनों की जांच शुरू हो जाएगी। लगभग 60 लाख रुपए कीमत की इस मशीन की मांग कोरोना प्रकोप के चलते लगातार की जाती रही। हालांकि इंदौर को मशीन मिलने में विलंब भी हुआ और अब हालांकि कोरोना का प्रकोप भी लगभग खत्म हो गया है। वहीं लिए जाने वाले नमूनों की जांच बाहर करवाना पड़ती थी, जिसके चलते रिपोर्ट मिलने में भी समय लगता है। चीन में फैले ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट को लेकर भी पिछले दिनों हल्ला मचा।


    हालांकि उससे देश में कोई मरीज नहीं बढ़े और इंदौर सहित प्रदेश में भी फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या शून्य ही है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग को नई एम्बुलेंस मिलने का सिलसिला जारी है। अभी 17 नई एम्बुलेंस मिली, जिसमें तीन एडवांस लाइव सपोर्ट सिस्टम वाली भी है। 26 जननी एक्सप्रेस भी गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है। वहीं एम्बुलेंस सर्विस 108 निजी कम्पनी द्वारा संचालित की जाती है, जिसको लेकर समय-समय पर शिकायतें भी मिलती है। कुछ समय पूर्व ही शासन ने नई कम्पनी को इसका जिम्मा सौंपा है। वहीं सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या का कहना है कि इंदौर जिले को जल्द ही 22 बेसिक लाइव सपोर्ट वाली एम्बुलेंस भी मिलेगी, जिसके चलते एम्बुलेंस की संख्या बढक़र 73 हो जाएगी। दूसरी तरफ जिला अस्पताल की पहली मंजिल भी बनकर तैयार हो गई, जिसमें 10 बिस्तरों पर प्रसव सुविधा और अन्य का लाभ भी 26 जनवरी से मिलने लगेगा। इसी तरह संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली किया जाएगा, जो कि गणेश नगर और गुमाश्ता नगर में शुरू किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से इन क्लीनिकों को जोड़ा जाएगा।

    Share:

    भोपाल में खराब मौसम के कारण दो विमान उतर नहीं पाए, डायवर्ट कर इंदौर भेजा

    Mon Jan 23 , 2023
    एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई से भोपाल जाने वाली फ्लाइट्स को किया डायवर्ट इन्दौर। राजधानी भोपाल में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण यहां हवाई यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण यहां पहुंचे दो विमानों को उतरने की मंजूरी नहीं मिल पाई और दोनों को डायवर्ट कर इंदौर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved