• img-fluid

    UK जा रहे 60 भारतीय कुवैत में फंसे, 13 घंटे से भूखे-प्यासे; गल्फ एयर से दूतावास ने पूछे सवाल

  • December 02, 2024

    कुवैत सिटी. मुंबई (Mumbai) से मैनचेस्टर (manchester) के लिए उड़ान भरने वाले गल्फ एयर (Gulf Air) के विमान में सवार करीब 60 भारतीय (60 Indians) यात्री 13 घंटे से अधिक समय से कुवैत हवाईअड्डे (Kuwait Airports) पर फंसे हुए हैं। गल्फ एयर के विमान को इंजन में खराबी के चलते रविवार को आपातकालीन स्थिति में कुवैत में उतारना पड़ा।

    भोजन ना मिलने की शिकायत
    यात्रियों ने भोजन और अन्य मदद न मिलने की शिकायत की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गल्फ एयर के यात्रियों को हवाईअड्डे के अधिकारियों के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है। उधर कुवैत में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने इस मामले को गल्फ एयर के सामने उठाया है।

    हालांकि एयरलाइन ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक यात्री यात्री आरजू सिंह ने बताया कि उन्होंने लाउंज में प्रवेश की अनुमति मांगी, लेकिन हवाईअड्डे के अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने कहा कि 13 घंटे से अधिक समय से यात्री फंसे हुए हैं।

    भारतीय दूतावास की टीम हवाईअड्डे पर मौजूद
    भारतीय दूतावास ने कहा कि उसकी एक टीम यात्रियों की सहायता करने और एयरलाइन के साथ समन्वय के लिए हवाईअड्डे पर है। यात्रियों को हवाई अड्डे पर लाउंज दिया गया है। यात्रियों को हवाईअड्डे के होटल में ठहराने का प्रयास किया जा रहा है।

    Share:

    हिंदू होने पर उपद्रवियों ने पकड़कर पीटा और लूटपाट की, भारतीय युवक बोला- तमाशा देखते रहे लोग

    Mon Dec 2 , 2024
    ढाका । बांग्लादेश में हिंदुओं (Hindus in Bangladesh)और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों (Attacks on minorities)की खबरों के बीच कोलकाता (Kolkata)के एक युवक ने दावा किया(The young man claimed) है कि ढाका में उपद्रवियों ने उसकी इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उन्हें पता लगा कि वह भारतीय हिंदू है। 22 वर्षीय युवक का कहना है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved