कराची। पाकिस्तान (Pakistan) में एक मासूम बच्ची (Girl child )के साथ दुष्कर्म(Rape) के बाद उसकी निर्मम तरीके से हत्या(Murder) कर दी गई। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि कराची (Karachi) के कोरंगी इलाके में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या(Rape and murder of a six-year-old girl in Korangi area) की गई थी। खबरों के मुताबिक, करीब आठ घंटे की तलाशी के बाद कोरंगी के जमां टाउन में उसके आवास के पास कूड़े के ढेर से बच्ची का शव मिला। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर करीब एक दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
लांधी के एसपी शाहनवाज ने कहा कि नाबालिग लड़की मंगलवार रात करीब नौ बजे कोरंगी के घोस पाक इलाके में अपने घर से लापता हो गई थी। माता-पिता ने आधी रात को पुलिस को घटना की सूचना दी और सुबह करीब 5 बजे उसका शव कूड़े के ढेर से मिला और उसकी गर्दन टूटी हुई थी।
अस्पताल के अतिरिक्त पुलिस सर्जन ने कहा कि उसके शव के पोस्टमार्टम से पता चला कि उसके साथ उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। डॉ सैयद ने कहा कि सिर और शरीर और निजी अंगों पर कई चोटें थीं। उन्होंने कहा कि लड़की के कपड़े सील कर दिए गए और उसके आंत के नमूने भी एकत्र किए गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved