पारसोली। देश के विभिन्न हिस्सों से आवारा कुत्तों के हमले में नौत या घायल होने के आंकड़े दिनों दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। ऐसी ही घटना का एक और मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आया है। जिले के पारसोली कस्बे में सोमवार सुबह शौच के लिए गए एक 6 साल के मासूम पर कुत्तों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे ने आस-पास के लोगों के मन में आवारा कुत्तों को लेकर खौफ पैदा कर दिया है।
जानकारी में सामने आया कि पारसोली निवासी भैरूलाल खटीक का पुत्र सोमवार सुबह करीब छह बजे कस्बे में ही खुले में शौच के लिए गया था। कस्बे में मस्जिद के पूछे गोमती नदी के किनारे इसके ऊपर श्वान के झुंड ने हमला कर दिया। इसके शरीर पर जगह-जगह नोंच खाया। इसके गर्दन को भी चबा लिया, इससे श्वांस नली भी कट गई। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है।
पारसोली कस्बे में कुत्तों ने मासूम बच्चे के शरीर को भयानक चोटे पहुंचाई थीं। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे चिकित्सालय पहुंचाया कर पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे की शरीर पर 70 से ज्यादा घाव लगे हुए हैं। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
पारसोली निवासी रतन खटीक ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता भैरूलाल खटीक किसान है। उनका बच्चा कस्बे में एक निजी स्कूल में नर्सरी कक्षा का छात्र था। इसके शरीर पर श्वान के हमले में 70 से 80 घाव हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved