• img-fluid

    IPL 2021 : हैदराबाद के तेज गेंदबाज पर 6 साल का बैन, नाम जानकर चौंक जाएंगे

  • April 28, 2021

    मुबंई। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और डेविड वॉर्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्‍कर बुधवार को होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस अहम मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर भी सामने आई है।

    धोनी एंड कंपनी के खिलाफ इस मुकाबले से पहले ही हैदराबाद के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोएसा (Nuwan Zoysa) पर छह साल का बैन लगा दिया गया है। आईपीएल टीम हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स (Hyderabad Deccan Chargers) की ओर से इस लीग में खेल चुके जोएसा पर ये प्रतिबंध आईसीसी एंटी करप्‍शन ट्रिब्‍यूनल ने आईसीसी एंटी करप्‍शन कोड का उल्‍लंघन करने को लेकर लगाया है। जोयसा पर ये प्रतिबंध 31 अक्‍टूबर 2018 से प्रभावी माना जाएगा जब उन्‍हें इस मामले में निलंबित किया गया था।

    दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेटर नुवान जोएसा ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती संस्‍करण यानी साल 2008 में हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स के लिए तीन मैच खेले थे। बाद में इसी हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स टीम का नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया गया था। डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल -2021 के अपने मुकाबले में बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का सामना करना है। ये मुकाबला दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

    टेस्‍ट मैच की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक लेने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
    आईसीसी के अनुसार, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नुवान जोएसा ने न केवल भ्रष्‍ट गतिविधियों की जानकारी को आईसीसीसी से छिपाया बल्कि दूसरे खिलाडि़यों को भी प्रभावित करने की कोशिश की। उन्‍होंने मैच फिक्‍स करने की कोशिश की जो हमारे खेल में बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। नुवान जोएसा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्‍ट और 95 वनडे मैच खेले हैं।

    इनमें उन्‍होंने टेस्‍ट में 64 और वनडे में 108 बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। जोएसा के नाम एक टेस्‍ट मैच की शुरुआती तीन गेंदों पर हैट्रिक लेने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी है। उन्‍होंने नवंबर 1999 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ हरारे टेस्‍ट में ये कारनामा अंजाम दिया था। तब उन्‍होंने ट्रेवर ग्रिपर, मरे गुडविन और नील जॉनसन को आउट किया था। वहीं उन्‍होंने फर्स्‍ट क्‍लास और लिस्‍ट ए क्रिकेट में कुल मिलाकर 564 विकेट हासिल किए हैं।

    Share:

    कई पोषक तत्‍वों से भरपूर है साबूदाना, सेवन करने से मिलतें हैं ये कमाल के फायदें

    Wed Apr 28 , 2021
    आमतौर पर साबूदान का उपयोग उपवास के समय किया जाता है लेकिन आप नही जानतें दोस्‍तों साबूदाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। लोग इसकी खिचड़ी बनाते हैं या फिर कई लोग इसकी खीर भी बनाते हैं, जो कि हमारे शरीर को कई फायदे देती है। अगर आप इसका सेवन नहीं करते हैं, तो यकीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved