पटना । बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक नूडल बनाने वाली फैक्ट्री (Factory) में ब्लास्ट (Blast) से कम से कम छह मजदूरों (6 workers) की मौत हो गई (Killed) और कई अन्य (Many others) गंभीर रूप से घायल हो गए (Seriously Injured) । धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज फैक्ट्री से 5 किमी दूर तक सुनाई दी।
विस्फोट के प्रभाव से बगल की एक फूल मिल भी नष्ट हो गई और अंदर सो रहे दो मजदूर भी घायल हो गए। फैक्ट्री मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। जहां मलबा हटाने के लिए बचाव अभियान जारी है, वहीं सूत्रों ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर 10 से ज्यादा शव फंसे हुए हैं।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने घटनास्थल का दौरा किया, उन्होंने कहा कि हमने अब तक मलबे से छह शव बरामद किए हैं। इसके अलावा, पांच लोग भी घायल हुए हैं और उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
“बचाव अभियान फिलहाल जारी है। दमकलकर्मी और पुलिस कर्मी मलबा हटा रहे हैं। अभी तक शवों की सही संख्या का पता नहीं चला है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved