इंदौर। खंडवा रोड (Khandwa Road) के शासकीय होस्टल (government hostel) में रैगिंग के मामले में छात्रों के जूनियर और सीनियर दो गुट में वर्चस्व की लड़ाई सामने आई है, जिसमें 6 छात्रों को होस्टल से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इस होस्टल में करीब 200 छात्र रहते हैं। यहां पर छात्र खुद भोजन बनाने की व्यवस्था संभालते हैं, जिसको लेकर सीनियर छात्र जूनियर छात्रों पर दबाव बनाना चाहते थे। वहीं होस्टल में बाहरी तत्वों का आना-जाना भी लगा रहता था। रैगिंग की घटना सामने आने के बाद मामला थाने पहुंचा और यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी बनाकर मामले की जांच के बाद यहां चलने वाली मैस को बंद कर दिया है और 6 छात्रों को दोषी पाए जाने पर होस्टल से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। मामले में होस्टल वार्डन अमितकुमार झा पर भी उंगलियां उठ रही हैं, जिन्होंने लंबे समय से छात्रों में होने वाली अनबन को गंभीरता से नहीं लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved