• img-fluid

    एटीएम चोर गिरोह से पूछताछ करेगी 6 राज्यों की पुलिस

  • November 27, 2020

    • ईटखेड़ी पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी की

    भोपाल। एटीएम काटकर पैसे चोरी करने वाले गैंग से पूछताछ करने के लिए छह राज्यों की पुलिस भोपाल आने की तैयारी कर रही है। उनके पकड़े जाने की खबर भोपाल पुलिस ने इन राज्यों की पुलिस को दे दी है। ईंटखेड़ी पुलिस आज आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। क्योंकि परवलिया पुलिस ने उन्हें पकड़ा था, इसलिए परवलिया पुलिस उन्हें आज कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों ने दीवाली की रात ईंटखेड़ी में आईडीबीआई का एटीएम काटकर साढ़ेÞ सात लाख रुपए नकदी चोरी की थी। पुलिस के मुताबिक परवलिया क्षेत्र में एटीएम काटकर चोरी करने वाली गैंग को पुलिस ने दबोच लिया था। आरोपियों ने पहले शोलापुर में वारदात की थी, और उसके बाद पुलिस ने उनके पास से करीब 15 लाख रुपए नकदी और अन्य सामान जब्त किए थे। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम शमसेर उर्फ दलसेर, साहाजत उर्फ शहादत, शाकिर, मोहम्मद, मसीउल्लाह और मुंशरीफ खाना उर्फ शरीफ बताए। आरोपियों ने महाराष्ट्र, हरियाण, कर्नाटक समेत करीब छह राज्यों की एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया था। र्इंटखेड़ी थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि आज आरोपियों को रिमांड लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया जाएगा। इसके अलावा जिन राज्यों में आरोपियों ने वारदात कबूल की थी, उन राज्यों की पुलिस भोपाल आने की तैयारी कर रही है।

    Share:

    सर्दियों के मौसम में गलें की खराश से निजात दिला सकतें हें ये घरेलू उपाय

    Fri Nov 27 , 2020
    कोरोना वायरस व वायु प्रदूषण ने मानव जीवन पर भयंकर आतंक मचाकर रखा है इौर सर्दियों का मौसम भी लगभग आ चुका है । सर्दियों के मौसम में सर्दी खांसी व गलें में खरास की समस्‍या लगभग होती है सर्द मौसम की शुरूआत हो गई है और हमारे खाने-पीने की आदतें अभी भी गर्म मौसम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved