इंदौर। नेमावर रोड पर डबलचौकी के पास कल देर रात एक मोबाइल व इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग से पास की चार अन्य दुकानों व मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को उस पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 1 बजे की है, जब नेमावर रोड स्थित अंकुर जैन की मोबाइल व इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान में आग लग गई और तेजी से फैलती गई। आग ने पास में ही चेतन शिवहरे की हार्डवेयर की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग में मुन्ना शिवहरे, दौलत शिवहरे के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तब तक आग चारों चरफ फैल गई थी। आग से महेन्द्र जोशी की किराना दुकान तथा वीरेन्द्र जोशी का जनरल स्टोर भी जल गया। 40 टैंकरों की मदद से आज सुबह तक आग पर काबू पाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved