नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के आंकड़ों के अनुसार छह सितम्बर को एक लाख 42 हजार के करीब हवाई यात्रियों ने सफर किया, जो 25 मार्च 2020 की पूर्णबंदी के बाद सबसे अधिक है।
नागिरक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि घरेलू नागरिक उड्डयन क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। हमने 25 मई, 2020 को 30 हजार यात्रियों के साथ शुरुआत की थी, जबकि रविवार को 1,233 उड़ानों में 1,41,992 यात्री रवाना हुए।
उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि 1 से 2 माह में विमान सेवा अपने पूर्व के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved