मध्यप्रदेश में पूरी ताकत झोकेगी कांग्रेस…
आदिवासी इलाकों पर निगाहें
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) फतह के लिए कांग्रेस (Congress) पूरी ताकत झोंक रही है। अगले 50 दिनों के अंदर मध्यप्रदेश में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra) की छह सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने की योजना एक बैठक में बनाई गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई नेता मौजूद थे।
प्रियंका गांधी 13 जून को जबलपुर में एक विशाल रैली के बाद ग्वालियर में 22 जुलाई को एक रैली करने वाली हैं। वहीं, 25 अगस्त को तीन ओबीसी, एससी और एसटी की अत्यधिक आबादी वाले क्षेत्रों में उनकी रैली होगी। इस तरह कांग्रेस आदिवासी इलाकों पर अपना ज्यादा ध्यान जहां केन्द्रित कर रही है, वहीं शिवराज सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाएगी। कांग्रेस कथित अनियमितताओं और घोटालों के साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लाए जाने की योजना बना रही है।
हारी सीटों पर उम्मीदवारों का जल्द हो सकता है चयन
इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन पर विचार कर रही है। उन 65 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले करेगी, जहां भाजपा 20-30 सालों से नहीं हारी है। इसके बाद भाजपा के कब्जे वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सबसे बाद में तय किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved