भरूच । गुजरात के भरूच जिले में (In Bharuch District of Gujarat) पिकनिक मनाने गए (Went for Picnic) एक ही परिवार के 6 लोगों की (6 People of Same Family) समुद्र में डूबने से (Due to Drowning in Sea) मौत हो गई (Died) । पुलिस ने बताया कि विगत शाम गांधार समुद्र तट पर यह परिवार पिकनिक मनाने गया था तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि परिवार के सभी आठ लोग समुद्र में डूब गए। स्थानीय लोगों ने उनमें से दो लोगों को बचा लिया। इस हादसे में गोहिल परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेश (33), योगेश (19), तुलसीबेन (20), जाह्नवी (3), आर्य (2) और रिंकल (15) के रूप में हुई है। गौरतलब है कि दो छोटे बच्चे जाह्नवी और आर्य की भी इस हादसे में जान चली गई।
हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने बताया कि परिवार के सभी लोग समुद्र के किनारे बैठे हुए थे। तभी समुद्र का जल स्तर अचानक बढ़ गया। परिवार के सभी लोग समुद्र में बह गए। लोगों ने उनमें से दो की जान बचा ली लेकिन बाकी के छह लोगों की मौत हो गई।
उधर गुजरात के भावनगर जिले के कामरोल गांव में एक कार के तेज पानी के बहाव में फंस जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। तलजा तालुका के पावथी गांव के रहने वाले पीड़ितों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, उन्होने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। काफी प्रयास के बाद भी तीन को नहीं बचाया जा सका । शवों को पोस्टमार्टम के लिए तलाजा के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved