• img-fluid

    नाले में कार गिरने से एक परिवार के 6 लोगों की मौत, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

  • June 25, 2021

    बलरामपुर । यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार नाले में पलट गई। जिससे एक ही परिवार के सभी छह लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को इलाज के लिए बहराइच भेजा गया है। घटना थाना महराजगंज तराई अंतर्गत बौद्ध परिपथ स्थित शिवानगर-चैपुरवा (Shivanagar-Chaipurwa) गांव के बीच शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे हुई है।


    जिला गोंडा (Gonda)  अंतर्गत थाना तरबगंज निवासी कृष्ण कुमार सिंह अपनी पत्नी, बच्चों व भाई के साथ शुक्रवार सुबह तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। गाड़ी उनके बड़े भाई शत्रुहन सिंह चला रहे थे। कार की गति काफी तेज होने की बात कही जा रही है। थाना महराजगंज तराई के रानीजोत शंकरपुर निवासी 21 वर्षीय मुशर्रफ उर्फ लाले पुत्र मुनीर बलरामपुर की ओर जा रहे थे। अचानक मुशर्रफ की बाइक शत्रुहन की कार के सामने आ गई। उसे बचाने की कोशिश में शत्रुहन ने कार को दाहिने ओर मोड़ दिया। बाइक कार से टकराई और मुशर्रफ गिर गए। कार पटरी से हवा में उछलकर सुआवं नाले में गिर गई। कार के चारों पहिए पानी में ऊपर आ गए। ऊपरी हिस्सा पानी में डूब गया।

    सूचना पाकर शिवानगर व चैपुरवा गांव के लोगों ने कार का गेट व शीशा तोड़कर उसमें सवार छह लोगों को पानी से बाहर निकाला। कार सवार कृष्ण कुमार (38), उनकी पत्नी स्नेहलता (36), पुत्री तनु (15), मिली (13), पुत्र उत्कर्ष (12) व बड़े भाई शत्रुहन सिंह (50) की नाला के पानी में डूबकर मौत हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार मुशर्रफ बहराइच रेफर हुआ है। दुर्घटना की छानबीन हो रही है।

    Share:

    ऑक्सीजन कमी पर कांग्रेस ने केंद्र पर कसा तंज, बोले- विश्व गुरु की बात करते हैं, बन गए विश्‍व भिखारी

    Fri Jun 25 , 2021
    देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आलोचना की। इसके साथ ही, उसने आरोप लगाया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन (medical oxygen) की आपूर्ति को लेकर कुप्रबंधन का आरोप लगाया। इसके साथ ही, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री (Prime minister) के भारत को 5 ट्रिलियन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved