img-fluid

सहारनपुर में ट्रक और वैन भिड़ंत में 6 लोगों की मौत

August 22, 2022


सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में (In UP) सहारनपुर जिले (Saharanpur District) के बेहट में (In Behat) ट्रक और मारूति वैन भिड़ंत में (In Truck and Maruti Van Collision) चार लोगों (4 People) की घटनास्थल पर ही (On the Spot) मौत हो गई (Killed), जबकि दो लोगों (2 People) ने अस्पताल में इलाज के दौरान (During Hospital Treatment) दम तोड़ दिया (Died) । मृतकों में 4 महिलाएं हैं।


पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मिजार्पुर क्षेत्र के कुछ लोग गर्भवती महिला को लेकर अल्ट्रासाउंड कराने सहारनपुर गए थे और रविवार की देर रात एक मारूति वैन पर सवार होकर लौट रहे थे। इसी दौरान दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर विपरित दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने मारूति वैन को जोरदार ठोकर मार दी।

पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना में एक महिला घायल हुई हैं, जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आदिल (25), मशकूर (26), आसमा (24), रुखसार (32), रिहाना (38) और सुल्ताना (35) के रूप में की गई है, जबकि घायल फुरकाना का इलाज चल रहा है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Share:

बायकॉट ट्रेंड पर बोलीं स्वरा भास्कर- सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड को...

Mon Aug 22 , 2022
मुंबई। स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म ‘जहां चार यार‘ है। सोमवार को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। वह चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस वक्त बॉलीवुड फिल्में सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड का सामना कर रही हैं। आए दिन किसी ना किसी फिल्म का बायकॉट किया जाता है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved