img-fluid

इंदौर से दुबई जा रहे 6 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

January 19, 2022

एयरपोर्ट पर पॉजिटिव यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंपा, पिछले हफ्ते पांच यात्री निकले थे पॉजिटिव
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore airport) पर आज सुबह एक बार फिर कोरोना (corona) विस्फोट हुआ। दुबई (dubai) जाने के लिए पहुंचे यात्रियों (passengers) में से छह यात्री जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। इसके बाद एयरपोर्ट (airport) पर डर का माहौल बन गया। पॉजिटिव यात्रियों को तुरंत स्वास्थ्य विभाग (health department) की टीम को सौंपा गया, जो उन्हें कोविड केयर सेंटर (covid care centre) लेकर जाएगी।


एयर इंडिया (air india) द्वारा हर बुधवार इंदौर से दुबई के बीच चलाई जाने वाली प्रदेश की एकमात्र इंटरनेशनल फ्लाइट (international flight) में जाने से पहले सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही रैपिड पीसीआर (rapid pcr)  टेस्ट किया जाता है। यह टेस्ट यूएई (uae) सरकार के निर्देशानुसार किया जाना जरूरी है। आज सुबह इस फ्लाइट से इंदौर से दुबई जाने के लिए 85 यात्री एयरपोर्ट पहुंचे। सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही जांच के लिए बनाए गए इंस्टा लैब (insta lab) के काउंटर पर जांच की गई। इस दौरान शुरुआत में ही चार यात्री पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद दो अन्य यात्रियों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इनमें इंदौर के साथ ही भोपाल और ग्वालियर के यात्री भी शामिल हैं। हालांकि पॅजिटिव आने के बाद कुछ यात्रियों ने कहा कि वे बिलकुल ठीक हैं और उन्होंने कल ही आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव है।


पिछले सप्ताह मिले थे पांच पॉजिटिव
इससे पहले पिछले सप्ताह की इंदौर से दुबई (dubai) जाने के लिए पहुंचे यात्रियों की जांच के दौरान पांच यात्री पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें तीन भोपाल के और दो इंदौर के थे। ये सभी यात्री भी एक दिन पहले ही आरटीपीसीआर टेस्ट करवाकर आए थे और सभी की एक दिन पहले की रिपोर्ट नेगेटिव थी। वहीं इससे पहले चार अन्य यात्री भी अलग-अलग दिन पॉजिटिव मिल चुके हैं।

Share:

ऐसी तस्वीरें लगाने से होगा बड़ा आर्थिक नुकसान, जानिए घर में कहाँ लगानी चाहिए कैसी तस्वीर

Wed Jan 19 , 2022
नई दिल्ली। आप अपने घर को सजाने (decorate the house) के लिए अपने घर की दीवारों पर कई तरह के फोटो (Photo) लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तस्वीरों का आपकी तकदीर और तदबीर से भी गहरा रिश्ता होता है। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में तस्वीर और उसके रंग को खास महत्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved